TRENDING TAGS :
Jaunpur News: सिकरारा क्षेत्र में दिन दहाड़े चली गोली एक युवक घायल, पुलिस छानबीन में जुटी
Jaunpur News: 5 दिसंबर को प्रतापगढ़ जिले के बड़ेरी गांव निवासी चमन तिवारी अपनी कार से जौनपुर के सिकरारा थाना क्षेत्र के कुढ़ा गांव में एक कार्यक्रम में जा रहे थे। कुढ़ा गांव में ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय उन पर गोलियां चलाई गईं।
Jaunpur News Today Student Shot Outside Karra College (Photo- Social Media)
Jaunpur News: पुलिस अधीक्षक द्वारा सिकरारा थाने का प्रभारी बदलते ही अपराधी तत्वों के हौसले बुलंद हो गए और आज 05 दिसंबर दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से क्षेत्र में दहशत फैलाते हुए प्रतापगढ़ जिले के एक युवक चमन तिवारी पुत्र अनिल तिवारी उम्र 23 वर्ष को गोली मारकर घायल कर दिया गया। हालांकि घटना की खबर पाकर सिकरारा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया तथा एफआईआर दर्ज कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी।
बताया जाता है कि 5 दिसंबर को प्रतापगढ़ जिले के बड़ेरी गांव निवासी चमन तिवारी (23) अपनी कार से जौनपुर के सिकरारा थाना क्षेत्र के कुढ़ा गांव में एक कार्यक्रम में जा रहे थे। कुढ़ा गांव में ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय उन पर गोलियां चलाई गईं। गोली चमन के पैर में लगी। गोली चलते ही अफरा-तफरी मच गई, हालांकि गोली चलाने वाले वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। आसपास के ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और फिर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है। खबर है कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सीओ सिटी देवेश सिंह ने कहा है कि जल्द ही हमलावर बदमाश सलाखों के पीछे कैद नजर आएंगे।