×

VIDEO: लखनऊ में 12 घंटे में लुटे 2 ज्वैलर्स, व्यापारी बोले-अब हद हो गई

Newstrack
Published on: 13 Jun 2016 8:09 AM GMT
VIDEO: लखनऊ में 12 घंटे में लुटे 2 ज्वैलर्स, व्यापारी बोले-अब हद हो गई
X

लखनऊ: राजधानी की हाईटेक पुलिस किस कदर अपराधियों के सामने बौनी हो गई है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है। 9 हजार से ज्यादा सीसीटीवी से लैश ट्रांस गोमती में महज 12 घंटे के अन्दर दो ज्वेलर्स लूटेरों का शिकार बने। बीती रात अलीगंज थानाक्षेत्र में चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए ज्वैलरी की दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। वहीं रविवार दोपहर 7 असलहाधारी बदमाश इंदिरानगर में दिन दहाड़े ज्वेलर्स के यहां डकैती डाली थी।

loot

व्‍यापारियों ने घेरा थाना

-वीआईपी कहे जाने वाले ट्रांसगोमती में 12 घंटे के अंदर दो ज्वेलर्स को निशाना बनाने से व्यापारियों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अब तो हद हो गई।

-नाराज व्यापरियों ने अलीगंज थाने का घेराव किया।

-आलाधिकारियों के जल्द से जल्द मामले के खुलासे के आश्वासन के बाद ही व्यापारी शांत हुए।

-सूचना पाकर मौके पर एसपी ट्रांसगोमती जयप्रकाश पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और छानबीन की लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका है।

-एएसपी ट्रांसगोमती ने बताया कि इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।

-जल्द ही आरोपियों को अरेस्‍ट कर जेल भेजा जाएगा।

क्या है मामला

-थाना क्षेत्र के अलीगंज कपूरथला चौराहा स्थित प्रगति बाजार के बेसमेंट में चौक के रहने वाले राकेश रस्तोगी की चित्रांशी ज्वेलर्स के नाम से दुकान है।

-रोज की तरह राकेश रविवार को दुकान बंद करके घर चले गए थे।

-सोमवार सुबह पड़ोसी दुकानदारों ने शटर का ताला टूटा होने की सूचना दी।

Newstrack

Newstrack

Next Story