×

Jhansi News: पत्नी ने कहा- शराब नहीं पिया करो, पति ने कर ली आत्महत्या

Jhansi News: पति की मौत की जानकारी पत्नी को हुई तो पत्नी ने फाँसी लगा ली। पत्नी को उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

B.K Kushwaha
Published on: 12 March 2023 11:20 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News (Pic: Social Media)

Jhansi News: शराब नहीं पीने की पत्नी की बात जब पति को गलत लगी तो उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही पति की मौत की जानकारी पत्नी को हुई तो पत्नी ने फाँसी लगा ली। पत्नी को उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। यहां हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इस मामले में लहचूरा थाना पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़वा में गजेंद्र सिंह परिवार समेत रहता था। वह खेती करके परिवार का भरणपोषण करता था। 12 साल पहले उसकी शादी मुन्नो देवी से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही पत्नी को पता चला कि पति शराब पीते हैं। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा होता रहता था।

शराब पीने को लेकर हुआ था झगड़ा

परिजनों के मुताबिक शनिवार शाम को पति-पत्नी में शराब पीने को लेकर झगड़ा हुआ था। पत्नी ने पति से कहा था कि शराब नहीं पिया करो। इसी बात पर काफी देर तक नोंकझोक हुई थी। बताते हैं कि रात के समय पत्नी किचन में किसी काम से गई थी। इसी दौरान गजेंद्र ने गुस्से में कमरे में जाकर जहर का सेवन कर लिया। जहर खाने की बात घर में किसी को भी नहीं बताई थी। तबीयत बिगड़ने पर उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। यहां इलाज के दौरान गजेंद्र की मौत हो गई।

उधर, पति की मौत की सूचना पत्नी को नहीं दी गई थी। पत्नी मुन्नो बार-बार फोन कर पति के बारे में पूछ रही थी। तब परिजनों ने उसे गजेंद्र की मौत की सूचना दे दी। दोपहर वह ऊपर वाले कमरे में गई और साड़ी से फंदा बनाकर लटक गई। परिजन पहुंचे तो कमरे में मुन्नो लटकी हुई थी। उसे नीचे उतारा गया। आनन-फानन में उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। यहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story