×

झांसी में दिनदहाड़े बैंक डकैती, बमबारी करते हुए बदमाशों ने लूटा PNB

गुरुवार दोपहर पीएनबी की इस शाखा पर बदमाशों ने बम फेंक दिया। इससे अफरातफरी मच गई। इसी दौरान कुछ नकाब पोश बदमाश बैंक के अन्दर घुस गये। इससे पहले कि बैंक में मौजूद कर्मचारी और ग्राहक कुछ समझ पाते बदमाशों ने लूटपाट शुरू कर दी। बमबारी से कर्मचारी और ग्राहक दहशत में आ गये। बदमाशों ने दहशत फैला कर बैंक में लूटपाट की और फरार हो गए।

zafar
Published on: 11 Aug 2016 2:09 PM IST
झांसी में दिनदहाड़े बैंक डकैती, बमबारी करते हुए बदमाशों ने लूटा PNB
X

झांसी: झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक में नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े डकैती की वारदात अंजाम दे दी। बदमाशों ने बैंक पर बम फेंकते हुए धावा बोल दिया और लूटपाट कर फरार हो गए। बमबारी में तीन बैंककर्मी घायल हो गए हैं।

bank robbery-criminals hurled bomb

दिनदहाड़े बैंक लूट

-सीपरी बाजार के तहत नन्दनपुरा पुलिया के नजदीक झांसी-शिवपुरी मार्ग पर पंजाब नेशनल बैंक की शाखा है।

-गुरुवार को भी आम दिनों की तरह पीएनबी की इस शाखा में ग्राहकों की चहल पहल थी।

-दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे के आस-पास बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश बैंक में घुसे।

-बदमाशों ने बैंक के हॉल में बम फेंक दिया। इससे अफरातफरी मच गई।

-इससे पहले कि बैंक में मौजूद कर्मचारी और ग्राहक कुछ समझ पाते बदमाशों ने लूटपाट शुरू कर दी।

-हाथों में तमंचा लहराते हुये ग्राहकों और कर्मचारियों को धमकाया और कैश काउण्टर से लूटपाट कर भाग गये।

bank robbery-criminals hurled bomb

बदमाशों ने की बमबारी

-बमबारी से बैंक में मौजूद तीन लोग घायल हो गए और सभी कर्मचारी और ग्राहक दहशत में आ गये।

-बाद में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही झांसी एसएसपी मनोज तिवारी, डीएम, डीआईजी रेंज औरसीपरी बाजार थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू की।

कैसे हुई वारदात

-मामले की जानकारी देते हुए बैंक मैनेजर वीपी आर्या ने बताया कि कैश कैबिन के पास धमाके की आवाज आई। हमने सोचा कि किसी कम्प्यूटर में ब्लास्ट हुआ है।

-जानकारी के लिए दौड़कर आवाज की तरफ गए तो वहां दो लोग दिखे। एक के हाथ में कट्टा और दूसरे के हाथ में बम था।

-तभी डिप्टी प्रबन्धक आ गये । बदमाश ने कट्उटा दिखा कर कहा कि ,भागो नही तो गोली मार देंगें। हम नहीं भागे तो उसने एक बम मारा। जिससे बैंक में धुआ भर गया और वे घटना को अंजाम देकर भाग गये।

bank robbery-criminals hurled bomb

पुलिस का बयान

-झांसी एसएसपी मनोज तिवारी ने बताया कि बैंक के कैश काउण्टर से बदमाश लगभग 2 लाख रुपये ले गये हैं। बैंक में स्नोवाल बम का यूज किया गया है। जिससे बैंक में धुंआ भर गया।

-एक ट्यूब लाईट लगी हुई थी उसे तोड़ा गया है। काउण्टर पर दोनों लड़कियां थीं। वो डर गईं और काउण्टर छोड़ दिया। जो कैश काउण्टर पर रखा हुआ उसे लेकर बदमाश वह भाग गये।

-एसएसपी ने कहा कि यह दुस्साहसिक वारदात है। बैंक में कोई गार्ड नही था। लगता है, पहले रेकी की गई होगी।

-इसमें तीन लोग शामिल बताये जा रहें हैं। जो मोटरसाइकिल से थे। मौके पर सीसीटीवी फुटेज से रियलटी देखी जा रही है।

-झांसी में दिनदहाड़े बैंक डकैती चर्चा का विषय बन गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बैंक डकैती में असलहों का प्प्लरयोग तो होता रहा है, लेकिन बम का प्रयोग पहली बार किया गया है।

-हालांकि, हाल ही में एक दवा व्यापारी के घर भी बदमाशों ने लाखों की डकैती को अंजाम दिया था। जिसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।




zafar

zafar

Next Story