×

Jhansi News: झाँसी-बीना के मध्य तीसरी लाइन का कार्य प्रगति पर, बबीना और बिजरौठा रेलवे खंड का कार्य पूरा

Jhansi News: झाँसी-बीना के बीच ट्रेनों का ट्रैफिक लोड सर्वाधिक है। रेलवे द्वारा झाँसी मंडल के अंतर्गत झाँसी से बीना तक 153 किलोमीटर तक तीसरी लाइन का काम पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

B.K Kushwaha
Published on: 1 March 2023 9:31 PM IST
Jhansi Bina third line
X

Jhansi Bina third line (Social Media)

Jhansi News: झाँसी-बीना के बीच तीसरी लाइन बिछाई जा रही हैं। इनमें बबीना और बिजरौठा रेलवे खंड में तीसरी लाइन बिछाने का कार्य पूरा हो चुका हैं। संभावना है कि इसी माह उक्त रेलखंड का निरीक्षण कर सकते हैं। इस रेलखंड के मध्य सात रेलवे स्टेशन पडेंगे। साथ ही माताटीला-तालबेहट रेलखंड के मध्य बेतवा पुल भी है। इसकी परिचालन विभाग ने तैयारियां शुरु कर दी है।

झाँसी-बीना के बीच ट्रेनों का ट्रैफिक लोड सर्वाधिक है

झाँसी-बीना के बीच ट्रेनों का ट्रैफिक लोड सर्वाधिक है। रेलवे द्वारा झाँसी मंडल के अंतर्गत झाँसी से बीना तक 153 किलोमीटर तक तीसरी लाइन का काम पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। झाँसी-बीना के बीच 2488 करोड़ रुपये से तीसरी लाइन बिछाई जा रही है। झाँसी से ललितपुर के बीच रेलवे का निर्माण संगठन और ललितपुर व बीना के बीच इंजीनियरिंग विभाग द्वारा नया ट्रैक बिछाने का काम किया जा रहा है। अगले साल यानि 2024 के शुरुआत में ही झाँसी से बीना तक तीसरी रेल लाइन पर ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से शुरु हो जाएगा।

बताते हैं कि अभी तक झाँसी से बीना के मध्य झाँसी से बबीना, बिजरौठा से ललितपुर, ललितपुर से जाखलौन रेलवे स्टेशन तक तीसरी रेल लाइन काम पूरा होकर ट्रेनों का संचालन भी शुरु हो चुका हैं। विभागीय सूत्र बताते हैं कि बबीना से बिजरौठा के मध्य तीसरी लाइन का काम भी पूरा हो चुका है। इसी माह सीआरएस उक्त रेलखंड का निरीक्षण करने आ सकते हैं। निरीक्षण के बाद उक्त रेलखंड पर तीसरी लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरु हो जाएगा।

झाँसी रेल मंडल रेल मंडल के पीआरो मनोज कुमार सिंह ने बताया कि झांसी से बीना के मध्य बबीना से बिजरौठा के मध्य तीसरी रेल लाइन का काम लगभग पूरा हो चुका है। मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण व हरी झंडी मिलने पर तीसरी रेल लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरु किया जाएगा।

रेलवे की विभागीय परीक्षाएं भी रहेगी रडार पर

रेलवे में कई विभागीय परीक्षाएं प्रस्तावित है। इनमें रेलवे गार्ड की परीक्षा प्रमुख मानी जा रही हैं। इस परीक्षा 250 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 150 का सिलेक्शन होना है। इस परीक्षा में ग्रुप -डी में पदस्थ रेलकर्मचारी शामिल रहेंगे। सूत्रों का कहना है कि परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों पर गोपनीय टीमें नजर रख रही हैं। इसके अलावा परीक्षा में शामिल होने वाले रेल कर्मचारियों के मोबाइल फोन पर रखी जा रही हैं। सूत्रों का कहना है कि परीक्षा में पास का ठेका लेने वाले ठेकेदारों को चिह्नीकरण शुरु कर दिया है। इन लोगों के मोबाइल फोनों की कॉल डिटेल निकाली जाएगी। रेलवे सूत्रों का कहना है कि विभागीय परीक्षा में शामिल होने वाले रेल कर्मचारियों का पहले ठेका लिया जाता था मगर काफी दिनों से ठेकेदारों की प्रथा पूरी तरह से बंद हो गई है। पूर्व में प्रकाश में आए दलालों के मोबाइल फोनों पर नजर रखी जा रही हैं।



Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story