×

Jhansi News: नकल कराते पकड़े जाने पर परीक्षा केंद्र होगा ब्लैक लिस्टेड

Jhansi News: हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2023 के लिए बनाये गये परीक्षा केन्द्र राजकीय इंटर कॉलेज झॉसी का औचक भ्रमण किया गया।

B.K Kushwaha
Published on: 16 Feb 2023 7:48 PM IST (Updated on: 16 Feb 2023 8:45 PM IST)
Jhansi UP Board Exam 2023
X

Jhansi UP Board Exam 2023 (Image: Newstrack)

Jhansi News: जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण किया। हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2023 के लिए बनाये गये परीक्षा केन्द्र राजकीय इंटर कॉलेज झॉसी का औचक भ्रमण किया गया।

सीसीटीवी कैमरों से विद्यार्थियों की हो रही मॉनीटर

भ्रमण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र पर पेयजल, विद्युत, वॉयस रिकॉर्डेड सी.सी.टी.वी. कैमरा आदि समस्त व्यवस्थाओं को देखा गया। उन्होंने निर्देश दिए कि सारी व्यवस्थाएं परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व पूरी कर ली जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सीसीटीवी कैमरे सही ढंग से संचालित हो रहे हैं इसकी भी जांच करा ली जाए। अपने औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के संचालन को व्यवस्थापक कक्ष में देखा तथा सभी परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सीसीटीवी कैमरे को इस ढंग से स्थापित किया जाए कि सभी विद्यार्थियों को मॉनिटर में देखा जा सके। अपने औचक निरीक्षण पर जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से हो, परीक्षा कक्ष में अंधेरा ना हो इसे अवश्य सुनिश्चित करें। इसके साथ ही साथ उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो इसको अवश्य सुनिश्चित किया जाए।

अभ्यर्थियों को परीक्षा देने में कोई कठिनाई न हो

उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर समुचित साफ सफाई कराए जाने तथा ग्रीष्मकाल के दृष्टिगत अभ्यर्थियों को परीक्षा देने में कोई कठिनाई न हो, इस हेतु परीक्षा कक्ष में पंखों की अवश्य जांच कर समस्त पंखों को संचालित किये जाने के निर्देश दिये। पेयजल की व्यवस्था को भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक देहात नैपाल सिंह ने विद्यालय का निरीक्षण करते हुए केंद्र व्यवस्थापक से प्रश्न पत्र रखे जाने हेतु डबल लॉक का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि डबल लॉक कक्ष की निरंतर निगरानी की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से परीक्षा को दूषित नहीं होने दिया जाएगा, परीक्षा पूर्ण पारदर्शिता और शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।

75 परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल रहेगा मुस्तैद

उन्होंने कहा कि जनपद में सभी 75 परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल मुस्तैद रहेगा, इसके अतिरिक्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट भी निरंतर परीक्षा के दोरान भ्रमण शील रहेंगे और परीक्षा केंद्र पास सतत नजर बनाए रखेंगे। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित किया और परीक्षा में होने वाली समस्या अथवा अन्य परेशानियों की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

परीक्षाएं पहले दिन ही 40 छात्र-छात्राएं रहे अनुपस्थित

कटेरा नगर में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज कटेरा में आज से शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से प्रारंभ हुई जिसमें सुबह की पाली में हाई स्कूल की 382 छात्र छात्राओं को परीक्षा देनी थी जिनमें से 358 ही उपस्थित रहे वही इंटरमीडिएट की शाम की पाली में 229 छात्र छात्राओं को परीक्षा देनी थी जिसमें की 213 छात्र छात्राओं ने हिंदी सामान्य का पेपर शांतिपूर्ण तरीके से दिया परीक्षा के पहले दिन हाई स्कूल की 24 छात्र-छात्राएं और इंटर की 16 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे और वही शासन के अनुरूप नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य प्रभारी और केंद्र व्यवस्थापक अभिलाष पटेरिया और परीक्षा प्रभारी आशीष मिश्रा सहित विद्यालय के समस्त स्टॉप ने सतर्कता बरती वहीं पुलिस व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त रही।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story