×

Jhansi news: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में शोध और विकास पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस

Jhansi news: कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय ने कहा कि विश्वविद्यालय पिछले 40 वर्षों से तकनीक, शोध, नवाचार, सशक्तिकरण जैसे कार्यों में संलग्न है।

B.K Kushwaha
Published on: 27 Feb 2023 3:08 PM GMT
Jhansi Bundelkhand University
X

Jhansi Bundelkhand University

Jhansi news: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान द्वारा 'न्यू पैराडिग्मा इन फार्मास्यूटिकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट 2023' विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का उद्घाटन किया गया। यह समारोह गांधी सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झाँसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि भारत ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना से कार्य करता है। भारतीय फार्मा वैज्ञानिकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना संकट काल के समय भारत में विश्व में अग्रणी रहते हुए लगभग डेढ़ सौ देशों को वैक्सीन उपलब्ध कराई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जल्द ही झांसी में न्यू इनोवेशन सेंटर खोला जाएगा। इस दौरान सीएसआईआर एवं डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी भारत सरकार के संस्थानों से बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के छात्रों को शोध हेतु वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने और वैद्यनाथ समूह द्वारा शोध हेतु लगभग 40 लाख की छात्रवृत्ति प्रदान करने की घोषणा की गई।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर पियूष त्रिवेदी ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम रोग को प्रारंभिक चरण में ही पता लगाने वाले उपकरण एवं दवाइयों की खोज करें। उन्होंने कहा कि फार्मा इंडस्ट्री में तकनीक विश्वविद्यालय एवं औद्योगिक इकाइयों के माध्यम से आ सकती है, क्योंकि एक दवाई इजाद करने में ही करोड़ों रुपए खर्च हो जाते हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय ने कहा कि विश्वविद्यालय पिछले 40 वर्षों से तकनीक, शोध, नवाचार, सशक्तिकरण जैसे कार्यों में संलग्न है। हम सात जिलों में 368 संस्थानों के साथ 3 लाख छात्रों को शिक्षा मुहैया करा रहे हैं। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय नया ग्रेडेशन आईएसओ प्रमाण पत्र एवं निर्फ रैंकिंग मैं अग्रणी संस्थान है। कॉन्फ्रेंस को यूनिवर्सिटी ऑफ टेलीडो, अमेरिका के प्रोफेसर एफ एस्कॉट हौल, प्रोफेसर अमित के तिवारी, प्रोफेसर पिया वोजेल, ओबर्न विश्वविद्यालय अमेरिका के प्रोफेसर डेविड टेरियो, प्रोफेसर जय रामापुरम, शोभित यूनिवर्सिटी सहारनपुर के कुलपति प्रोफेसर रंजीत सिंह, प्रोफेसर संजय कुमार सिंह, सागर विवि, प्रोफेसर शैलेन्द्र शराफ़ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने भी संबोधित किया।

इनको मिला अवार्ड

इस अवसर पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा प्रोफेसर पियूष त्रिवेदी को एक्सीलेंस इन एकेडमिक लीडरशिप अवॉर्ड, डॉक्टर जेबी रामापुरम को डिस्टिंग्विश्ड फार्मास्यूटिकल इन्वेस्टिगेटिव अवार्ड, डॉ. एफ एस्कॉर्ट को डिस्टिंग्विश्ड न्यूरोसाइंटिस्ट अवार्ड प्रदान किया गया।

यूनिवर्सिटी ऑफ टेलीडो यूएसए के साथ एमओयू हुआ

इस अवसर पर डॉ. शशि आलोक की पुस्तक टेक्स्ट बुक ऑन सोशल फार्मेसी, डॉ भावना शर्मा एवं डॉ उपेंद्र कुमार शर्मा की टेस्ट बुक ऑफ फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री के साथ ही सेमिनार एब्स्ट्रेक्ट का लोकार्पण किया गया। यूनिवर्सिटी ऑफ टेलीडो यूएसए के साथ एमओयू किया गया।

यह लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर कुलसचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी वसी मोहम्मद, परीक्षा नियंत्रक राज बहादुर, प्रो. एसपी सिंह, प्रो. सुनील काबिया, प्रो. अपर्णा राज, प्रो. अर्चना वर्मा, प्रो. देवेश निगम, प्रो. डीके भट्ट, प्रो. मुन्ना तिवारी, प्रो. सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. शोभित सिंह, डॉ. विजय सिंह, डॉ. शशि आलोक, डॉ.आलोक महौर, डॉ. ऋषिकेश गुप्ता, डॉ. गिरीश सोनी, डॉ. भावना शर्मा, डॉ. पंकज निरंजन, डॉ. नंदलाल गुप्ता, डॉ. शैलेंद्र सिंह, डॉ. राम जी स्वर्णकार, एसके निरंजन आदि उपस्थित रहे। सहसंयोजक प्रोफेसर सुनील प्रजापति ने सभी का आभार प्रकट किया। संचालन डॉ प्रेम राजपूत एवं डॉ अनुपम व्यास ने किया।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story