TRENDING TAGS :
झांसी: हाऊस अरेस्ट हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री समेत कांग्रेस नेता, पढ़ें पूरी खबर
डॉ. तिवारी ने प्रश्न किया कि उत्तर प्रदेश में किसानों के मुद्दे उठाना गुनाह है? खुद यूपी सरकार मान चुकी है कि गौशालाओं में गायों की मृत्यु हो रही है
झाँसी: गौवंश की मौतों को लेकर पत्रकार वार्ता करने जा रहे पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव रोहित कुमार को नजर बंद कर दिया गया है। पत्रकार वार्ता में वह न जा सके इसके लिए पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के घर पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। झाँसी मंडल के ललितपुर समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में गौवंश की मौत हो रही है। जिसको लेकर कांग्रेस के पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य समेत अन्य कांग्रेसियों ने आवाज उठाई।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री नजर बंद
26 तारीख से कांग्रेस किसान बचाओ, गाय बचाओ पदयात्रा प्रारम्भ करने जा रही है। जिसकों लेकर आज झांसी के एक स्थानीय रेस्टोरेंट में पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव रोहित कुमार को पत्रकार वार्ता करनी थी। इसके लिए अखिल कांग्रेस कमेटी के सचिव रोहित रात्रि में झांसी पहुंचे और एक स्थानीय होटल में ठहरे थे। जहां पुलिस ने उन्हें नजर बंद कर लिया।
इधर पूर्व केन्द्रीय मंत्री को भी पुलिस ने उनके आवास पर नजर बंद कर दिया। रोहित के नजर बंद होने की जानकारी जब प्रदीप जैन आदित्य को हुई तो उन्होंने किसी प्रकार होटल से रोहित अपने आवास पर बुला लिया। आवास पर आते ही पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य और सचिव रोहित को नजर बंद कर लिया। इसके अलावा कांग्रेस नेता अरविन्द वशिष्ठ आदि लोग भी शामिल रहे हैं।
मौलिक अधिकार का हनन
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पंचायत चुनाव समिति के केन्द्रीय सदस्य डॉ सुनील तिवारी ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि लोकतंत्र में नीतिगत विरोध,वास्तव में एक प्रकार का संवैधानिक अधिकार है । कांग्रेस कार्यकर्ताओ और नेताओं का हाऊस अरेस्ट किया जाना, संविधान के मौलिक अधिकार का हनन है । डॉ. सुनील तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस के तत्वावधान में 26 दिसंबर से बुंदेलखंड में गोवंश और किसानों की दुर्दशा को लेकर *गाय बचाओ, किसान बचाओ पदयात्रा करने जा रही है।
यह पढ़ें...अयोध्या में बनने वाली मस्जिद के डिजाइन पर इकबाल अंसारी ने उठाए सवाल
यह यात्रा ललितपुर की सौजना गौशाला से निकलकर बुन्देलखण्ड के सभी जिलों से होती हुई, जिसमें झांसी, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा और चित्रकूट है । अन्तिम चरण में पवित्र मंदाकिनी नदी के तट पर समाप्त होगी जहां योगी सरकार की उपेक्षा द्वारा मारी गई गायों की अस्थियों का तर्पण करना निश्चित किया गया था ।
गौशालाओं में गायों की मृत्यु
मगर आज कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी, बाजीराव खड़े, पूर्व सांसद प्रदीप जैन जी समेत तमाम नेताओं को नजरबंद कर दिया गया। झांसी जिले में लगभग दो दर्जन से अधिक नेताओं और कार्यकर्त्ताओं को नजरबंद कर, हाऊस अरेस्ट कर दिया गया । उत्तर प्रदेश में प्रति दिन लोक मानक को तन्त्र और सत्ता के माध्यम से कुचला जा रहा है। डॉ. तिवारी ने प्रश्न किया कि उत्तर प्रदेश में किसानों के मुद्दे उठाना गुनाह है?
यह पढ़ें...सबसे अमीर डांसर: 735 करोड़ रुपये का इनका घर, मरने के बाद अब बिक गया
खुद यूपी सरकार मान चुकी है कि गौशालाओं में गायों की मृत्यु हो रही है तो क्या गोवंश को बचाने की मांग उठाना क्या गलत है। इस अवसर पर ललितपुर के नगर अध्यक्ष हरीबाबू शर्मा, झांसी नगर निगम के कांग्रेस सभासद दल के नेता सुलेमान मंसूरी, पूर्व प्रधान पंकज मिश्रा नोटा, ललित पाराशर, रशीद कुरैशी , जय प्रकाश विरथरे, प्रमोद राय, डॉ राजीव पुरोहित, आनन्द विरथरे, संतोष मिश्रा, धीरेन्द्र चतुर्वेदी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
रिपोर्टर- बी के कुशवाहा