TRENDING TAGS :
Jhansi News: सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार के बेटे की लाश बेतवा में मिली
Jhansi News: नदी के पुल पर बेटे के बाइक भी खड़ी मिली है। युवक दो दिन पहले घर से स्कूल में पढ़ाने के लिए निकला था। इसके बाद वापस घर नहीं पहुंचा है।
Jhansi News: सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार के बेटे की लाश बेतवा नदी में मिली है। इसी नदी के पुल पर बेटे के बाइक भी खड़ी मिली है। युवक दो दिन पहले घर से स्कूल में पढ़ाने के लिए निकला था। इसके बाद वापस घर नहीं पहुंचा है। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर में सत्यनारायण सिरौठिया परिवार समेत रहते हैं। वह छह माह पहले नायब तहसीलदार के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। नायब तहसीलदार का इकलौटा बेटा धीरज सिरौठिया मध्य प्रदेश के जतारा के कनबा गांव में स्थित सरकारी स्कूल में गेस्ट फैकेल्टी था।
बताते हैं कि 1 फरवरी की सुबह दस बजे वह घर से बाइक लेकर स्कूल के लिए निकला था। रोजाना की तरह वह शाम को घर वापस लौट आता था मगर उस दिन धीरज घर नहीं लौटा। इस पर पत्नी काजल उर्फ वंदना ने फोन लगाया, लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। परिजनों ने स्कूल में फोन लगाया। तब पता चला कि धीरज स्कूल ही नही पहुंचा।
नदी में मिला शव
चचेरे भाई प्रमोद ने बताया कि काफी तलाश करने के बाद धीरज का कोई सुराग नहीं लगा। तब मऊरानीपुर थाना और कनेरा चौकी में शिकायत की। सीसीटीवी कैमरे देखे तो पता चला कि धीरज स्कूल न जाकर दूसरी दिशा में हाइवे से झाँसी की ओर आया। उन्होंने बताया कि दो फरवरी की तलाश कर रहे थे तभी मऊरानीपुर पुलिस ने सूचना दी कि धीरज की मोटर साइकिल बरुआसागर थाना में खड़ी है। तब घर के लोग बरुआसागर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि एक फरवरी की रात धीरज की बाइक बेतवा नदी के पुराने पुल के ऊपर मिली थी। इसके बाद नदी में धीरज की तलाश शुरु की। शुक्रवार की सुबह गोताखोरों की मदद से नदी में तलाश की। तब रेलवे पुल के पास धीरज का शव बरामद हुआ। बहाव उल्टी दिशा में शव मिलने से संदेह पैदा हो रहा हैं। हत्या करके शव को नदी में फेंका गया।
यूनिवर्सिटी टॉपर था धीरज
परिजनों ने बताया कि धीरज बीएससी, एमएससी और एमबीए पासथा और यूनिवर्सिटी टॉपर था। घर में कोई कमी नहीं थी। परिवार में किसी से कोई विवाद नहीं हुआ। न ही उसने बाहर किसी से विवाद होने की जानकारी दी। सूचना पर गई बरुआसागर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
छात्रा की हृदय गति रुकने से मौत
नवाबाद थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर में युनूस खान परिवार समेत रहते हैं। शुक्रवार की सुबह युनूस खान की बेटी मुस्कान की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे सीने में दर्द हो रहा था। मुस्कान को जिला अस्पताल लाया गया। आधा घंटे बाद तबीयत में सुधार आया तो मुस्कान को परिजन घर पर ले थे। थोड़ी देर बाद फिर से तबीयत खराब हो गई। दोबारा जिला अस्पताल ले गए। गेट के पास मुस्कान बेहोश होकर गिर गई। अंदर गए तो डॉक्टरों ने मुस्कान को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
माता-पिता की इकलौती बेटी थी
मुस्कान बीए की छात्रा थी। साथ ही एक निजी स्कूल में पढ़ाने जाती थी। वह अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी। उससे छोटा सात साल का एक भाई है। पिता पंक्चर की दुकान चलाते हैं। मौत के बाद घर में कोहराम मचा है। पोस्टमार्टम में हार्ट में खून के थक्का जमा मिला है। इससे डॉक्टर का मानना है कि मुस्कान को हार्ट अटैक ही आया है।
व्यापारी ने जहर खाकर दे दी जान
व्यापार में लाखों का नुक्सान होने पर एक व्यापारी ने विषाक्त खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। यहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
गरौठा थाना क्षेत्र के ग्राम केदारताई में रहने वाले वासुदेव की मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले के नौगांव में गल्ले की दुकान है। परिजनों के अनुसार वह नौगांव में ही रहकर व्यापार करता था। कुछ महीने पहले उसे व्यापार में लाखों का नुक्सान हो गया। जिस कारण वह मानसिक रुप से परेशान रहने लगा और उसने 17 तारीख को विषाक्त खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने आनन-फानन में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से हालत गम्भीर होने पर उसे मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। यहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।