×

कर्मचारियों ने हार्ट अटैक से सहयोगी की मौत के कारण रेल यातायात बाधित करने की चेतावनी दी

sujeetkumar
Published on: 9 Feb 2017 3:21 PM IST
कर्मचारियों ने हार्ट अटैक से सहयोगी की मौत के कारण रेल यातायात बाधित करने की चेतावनी दी
X

झांसी: उत्तर मध्य रेलवे के झांसी डिवीजन के कंट्रोल रूम के कर्मचारियों ने हार्ट अटैक से अपने एक सहयोगी की मौत के कारण रेल यातायात बाधित करने की चेतावनी दी है। कर्मचारियों का आरोप है, कि अधिकारियों ने उस पर काम का ज्यादा बोझ लाद दिया था । ये जानते हुए भी कि वो दिल का मरीज है। काम का ज्यादा बोझ ही उसकी मौत का कारण बनी।

अधिकारी कुछ कहने को तैयार नहीं

कंट्रोल रूम के कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन भी किया जिससे दिल्ली भोपाल रेल मार्ग पर यातायात बाधित हुआ। स्थानीय रेल यूनियन के प्रवक्ता ने कहा कि यदि बड़े अधिकारियों ने मामले में हस्तक्षेप नहीं किया तो कुछ घंटों में दिल्ली कानपुर मार्ग भी बाधित कर दिया जाएगा। इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ कहने को तैयार नहीं है ।

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story