×

Jhansi News: मंडलायुक्त, DIG ने की विकासकार्यों एवं कानून व्यवस्था की मण्डलीय समीक्षा

Jhansi News: मंडलायुक्त झाँसी डॉ0 आदर्श सिंह की अध्यक्षता में झाँसी मण्डल के कर-करेत्तर राजस्व वसूली, विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गई।

B.K Kushwaha
Published on: 13 Feb 2023 6:00 PM GMT
Jhansi Divisional Commissioner, DIG did divisional review of development works and law and order
X

झांसी: मंडलायुक्त, DIG ने की विकासकार्यों एवं कानून व्यवस्था की मण्डलीय समीक्षा

Jhansi News: मंडलायुक्त झाँसी डॉ0 आदर्श सिंह की अध्यक्षता में झाँसी मण्डल के कर-करेत्तर राजस्व वसूली, विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गई।

50 प्रतिशत कम वसूली करने वाले अमीन के खिलाफ की जाए कार्रवाई

सर्वप्रथम कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान आयुक्त महोदय ने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने मासिक लक्ष्य को प्रत्येक माह शत प्रतिशत पूर्ण करें, जिससे वसूली संबंधी वार्षिक लक्ष्य भी निर्धारित समय अवधि के भीतर पूर्ण हो सकें। उन्होंने वाणिज्य कर विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि विभाग के तहत वसूली की निरंतर निगरानी की जाए, साथ ही ऐसे अमीन जिनकी वसूली 50 प्रतिशत से कम पाई जाती है उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जाए। राजस्व विभाग के अंतर्गत ऊर्जा विभाग की समीक्षा के दौरान प्रगति कम होने पर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधीक्षण अभियंता विधुत को चेतावनी दी कि वसूली में प्रगति लाएं।

विभागों के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया

विकास कार्यों की समीक्षा के अंतर्गत आयुक्त द्वारा भूजल संरक्षण विभाग, सिंचाई विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, चिकित्सा विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पेयजल मिशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, राज्य औद्योगिक मिशन, सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग,समाज कल्याण विभाग अन्य विभागों के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।

डीआईजी ने की मंडलीय अपराधों की समीक्षा

पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने परिक्षेत्रीय कार्यालय झॉसी में परिक्षेत्र के जनपद झॉसी, जालौन व ललितपुर के जनपद प्रभारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक की। जनपद जालौन में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान की प्रशंसा करते हुये जनपद झॉसी व ललितपुर में भी अपराधियों के विरूद्ध इसी तरह की कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा की गयी। डीआईजी झॉसी द्वारा अपराधों की समीक्षा करते हुये जनपद प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।

अपराधियों के खिलाफ की जाए निरोधात्मक कार्रवाई

डीआईजी ने हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार व अन्य संगीन अपराधों की समीक्षा की गयी तथा अपराधों को रोकने एवं संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही किये जाने, अपराधियों के विरूद्ध अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करने, महिला सम्बन्धी अपराधों, पाक्सो एक्ट एवं एससी/एसटी के मामलो में की गयी कार्यवाही की समीक्षा के उपरान्त अभियुक्तों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए हैं।

टीमें बनाकर पुरस्कार घोषित अपराधियों को किया जाए गिरफ्तार

डीआईजी ने जनपद प्रभारियों को थानों में लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर मासान्त तक अधिकाधिक गुणवत्ता युक्त निस्तारण हेतु निर्देश दिये है। डीआईजी ने वांछित अपराधियों, पुरूस्कार घोषित अपराधियों की शीघ्रातिशीघ्र टीमें बनाकर गिरफ्तारी किये जाने, माफियाओं, टॉप-10 अपराधियों, व कुख्यात अपराधियों की समीक्षा कर उनके विरूद्व एनएसए, गैंगस्टर व 14(1) गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये है।

अवैध शराब के परिवहन में लिप्त वाहनों को किया जाए जब्त

डीआईजी ने जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने नेतृत्व में अवैध शराब से संबधित अपराधियों/गैगों एवं संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के साथ-साथ गुण्डा, गैगेस्टर, 14(1) गैग0एक्ट के अन्तर्गत सम्पत्ति जब्तीकरण व अवैध शराब के परिवहन में लिप्त वाहनों को भी जब्त करने की कार्यवाही की जाये।

अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों की जाए छानबीन

डीआईजी ने गोवध/पशु कू्ररता निवारण अधिनियम के अन्तर्गत संलिप्त सभी अपराधियों के विरूद्व प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही यथा एनएसए/गैंगस्टर किये जाने, जनपद प्रभारियों को अवैध खनन पूर्णतः प्रतिबन्धित करने हेतु जिला अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुये टीमें गठित कर प्रभावी कार्यवाही करने, संलिप्त व्यक्तियों की छानबीन कर कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा डीआईजी ने गोवध/पशु कू्ररता निवारण अधिनियम के अन्तर्गत संलिप्त सभी अपराधियों के विरूद्व प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करने व एनएसए/गैंगस्टर किये जाने के कड़े निर्देश दिए हैं।

हॉट स्पाट चिन्हित कर की जाए पिकेट की व्यवस्था

डीआईजी ने कहा कि जिन मामलों में अपराधियों की सम्पत्ति कुर्क की गयी है। वह पुनः अपराधियों द्वारा खुर्द-बुर्द किया जाता है तो इसे गंभीरता से लेते हुये कठोर वैद्यानिक कार्यवाही के साथ-साथ गैंगेस्टर की कार्यवाही की जाए। जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया की शीतकालीन सत्र में चोरी एवं नकबजनी की घटनाऐं घटित होने की आशंका बनी रहती है अतः पर्याप्त गस्त एवं हॉट स्पाट चिन्हित कर पिकेट की व्यवस्था के साथ ही साथ निरन्त पैदल गस्त एवं चेकिंग अभियान जारी रखने के निर्देश दिये गये।

जमानत पर छूट अपराधियों की कराया जाए डोर टू डोर सत्यापन

डीआईजी ने कहा कि सम्पत्ति संबन्धी अपराधों में पिछले 10 वर्ष के प्रकाश में आये / संलिप्त अपराधियों की सूची तैयार कर उनका सत्यापन करा लिया जाये यदि वे अपराधों में अभी संलिप्त है तो उनको संक्रिय अपराधों की सूची में लाकर उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही प्रभावी ढंग से की जाये। साथ ही साथ विगत 02 वर्षों से शरीर सम्बन्धी/सम्पत्ति संबन्धी अपराधों में जमानत पर छूट अपराधियों का अनिवार्य रूप से डोर टू डोर सत्यापन अभियान चला कर कराया जाये।

त्यौहारों पर शराब की दुकानों को नियमित की जाए चैकिंग

18 फरवरी 2023 को महाशिवरात्रि, 7/8 मार्च 2023 को होलिका दहन एंव होलिकात्सव के त्योहार एंव अन्य कार्यक्रमों को दृष्टिगत रखते हुये सतर्कता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, होटल, रेस्टोरेन्ट, बार, शराब की दुकानों की नियमित रूप से चैकिग करायी जाये।

महिला अपराध के अपराधियों को दिलाई जाए सजा

डीआईजी ने कहा कि नियमित रूप से फुट पेट्रोलिंग एंव एंटी रोमियो स्काएड व शक्ति मोबाईल को भ्रमणशील रखा जाये, महिला अपराध के सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही की जाये एंव महिला सम्बन्धी लंम्बित अपराधों का त्वरित गति से निष्पक्षतापूर्वक निस्तारण कराया जाये तथा महिला अपराधों से सम्बन्धित जो प्रकारण न्यायालय में विचाराधीन चल रहे हैं, उनकी सूची बनाकर प्रभावी पैरवी कराते हुये अधिक से अधिक सजा दिलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा महिला जागरूकता के सम्बन्ध में कार्यक्रमों को आयोजित करने एंव महिला पिकेट स्थापित कर महिलाओं एंव बच्चियों को सुरक्षा एंव जागरूक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में एसएसपी राजेश एस, एसपी ललितपुर व एसपी जालौन उपस्थित रहे।

हस्ताक्षर किए गए एमओयू की स्थिति की निरंतर समीक्षा की जाए

समीक्षा बैठक के दौरान आयुक्त ने विकास कार्यों के क्रियान्वयन में झांसी मंडल को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर समस्त मंडलीय अधिकारियों को बधाई दी। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि इन्वेस्टर्स समिट के अंतर्गत झांसी जनपद में निवेशकों द्वारा हस्ताक्षर किए गए एमओयू की स्थिति की निरंतर समीक्षा की जाए, साथ ही संबंधित विभागों द्वारा निवेशकों को अपेक्षित सहयोग भी प्रदान किया जाए।

अभियान के माध्यम से लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएं

चिकित्सा विभाग की समीक्षा के दौरान आयुक्त आयुक्त ने कहा कि उत्तम गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं लोगों तक पहुंचाना मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शुमार है इसलिए झांसी मंडल के पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाने हेतु अभियान के माध्यम से पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाये जाएं, जिससे कोई भी जरूरतमन्द व्यक्ति आवश्यकता के समय इस महत्वपूर्ण योजना के लाभ से वंचित ना रह सके। कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने निर्देश दिए कि महिलाओं, अनुसूचित जाति एवं बाल अपराध के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कराई जाए।

बैठक में यह अफसर रहे मौजूद

मण्डलीय समीक्षा में पुलिस उप महा निरीक्षक जोगिन्दर कुमार, अपर आयुक्त प्रशासन ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, संयुक्त विकास आयुक्त श्रीमती मिथिलेश सचान, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, जिलाधिकारी जालौन श्रीमती चाँदनी सिंह, जिलाधिकारी ललितपुर आलोक सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी जालौन, अपर जिलाधिकारी ललितपुर गुलशन कुमार, पुलिस अधीक्षक झाँसी, जालौन एवं ललितपुर, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, मुख्य विकास अधिकारी जालौन, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या विभाग एस0एन0 त्रिपाठी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story