×

MLC Election in Jhansi: एमएलसी चुनाव को लेकर डीएम ने पुलिस स्टॉफ को किया ब्रीफ

MLC Election in Jhansi: पुलिस लाइन के परेड ग्राउण्ड में चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु डयूटी में लगे पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

B.K Kushwaha
Published on: 28 Jan 2023 8:07 PM IST
MLC Election in Jhansi
X

MLC Election in Jhansi (Newstrack)

MLC Election in Jhansi: जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने उप्र0 विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 के इलाहाबाद-झाँसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन पद हेतु 30 जनवरी 2023 को होने वाले चुनाव के लिये बुन्देलखण्ड महाविद्यालय के कोठारी हॉल में मतपेटियों के जमा कराने के लिये बने स्ट्रॉग रुम का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसके उपरान्त पुलिस लाइन के परेड ग्राउण्ड में चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु डयूटी में लगे पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर राधेश्याम राय, समस्त क्षेत्राधिकारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

डीएम व एसएसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। अधिकारीगण द्वारा जेल के अंदर बैरकों, मेस में जाकर वहां की स्थितियों का जायजा लेकर जेल के अन्य स्थानों का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंग बहादुर पटेल आदि लोग शामिल रहे।

137 वाहनों का एक लाख 95 हजार का ई-चालान

झाँसी पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 137 दोपहिया/चारपहिया वाहनों का कुल 195000 (एक लाख पच्चानवे हजार रु0) रूपये का ई-चालान किया गया।

झगड़ा करते 29 गिरफ्तार

विभिन्न थानों की पुलिस ने झगड़ा करते समय 29 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। सभी का दफा 151 के तहत चालान किया।

बलात्कारी गिरफ्तार

सदर बाजार पुलिस ने बलात्कार के मामले में वांछित अभियुक्त बाल मुकुन्द राय उर्फ बल्लू निवासी राम जानकी पुरम कालोनी हंसारी थाना प्रेमनगर को गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश किया। वहां से उसे जेल भेजा गया।

चार वारंटी गिरफ्तार

प्रेमनगर पुलिस ने दो वारंटी, कोतवाली पुलिस एक वारण्टी व लहचूरा थाने की पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। चारों वारंटियों को अदालत में पेश किया।

अवैध शराब सहित दो महिला गिरफ्तार

सीपरी बाजार पुलिस ने कच्ची शराब बेचने के आरोप में श्रीमती राजेश कुमारी निवासी दातार नगर परवई थाना रक्सा को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 20 लीटर शराब बरामद की है। वहीं, पूंछ पुलिस ने श्रीमती संजना निवासी पनारी कबूतरा डेरा थाना पूँछ जिला को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से दस लीटर कच्ची शराब बरामद की है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story