×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi: DM की आतिशबाजी विक्रेताओं से अपील, कहा- गाइड लाइन के अनुसार करें पटाखों की बिक्री

Jhansi News: जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने दीपावली त्यौहार को लेकर व्यापारी मंडल एवं आतिशबाजी विक्रेताओं से अपील करते हुए कहा कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार पटाखों की बिक्री करें।

B.K Kushwaha
Published on: 21 Oct 2022 5:47 PM IST
Jhansi News In Hindi
X

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार

Jhansi: जिलाधिकारी रविंद्र कुमार (District Magistrate Ravindra Kumar) ने दीपावली त्यौहार को लेकर व्यापारी मंडल एवं आतिशबाजी विक्रेताओं से अपील करते हुए कहा कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार पटाखों की बिक्री करें।

फुटकर विक्रेता एवं भंडारण या बड़ी दुकान वाला विक्रेता पटाखे नहीं बेचेगा: DM

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि आबादी वाले क्षेत्रों में कोई भी फुटकर विक्रेता एवं भंडारण या बड़ी दुकान वाला विक्रेता पटाखे नहीं बेचेगा। ऐसी दुकान अगर लगाए जाने के संबंध में कोई सूचना प्राप्त होती है तो संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि गाइड लाइन के अनुसार अस्थाई लाइसेंस धारियों द्वारा चिन्हित किए गए स्थानों पर ही दुकानों को लगाया जाए और वहां पर टीन की चादर या पक्का निर्माण ही होना चाहिए लकड़ी घास फूस या पिन्नी से बनाई गयी दुकान किसी भी दशा में नहीं लगाई जाएगी।

इन जगहों पर लगाएं दुकानें

डीएम ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत स्थायी व अस्थायी आतिशबाजी अनुज्ञापी विक्रेताओं को निर्देश दिये है कि समस्त स्थायी व अस्थायी आतिशबाजी की दुकानें जन सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये क्षेत्रवार झांसी शहर में क्राफ्ट मेला ग्राउण्ड मुक्ताकाशी मंच के पास, सदर बाजार के झांसी क्लब के खुले मैदान में, सीपरी बाजार के सरस्वती इण्टर कालेज के सामने खाली मैदान में, प्रेमनगर एवं पुलिया नं0-9 में सेन्ट ज्यूडस स्कूल में, हंसारी क्षेत्र में हंसारी सारन्द्रा नगर हनुमान मन्दिर के पास, राजगढ़ क्षेत्र में राजगढ़ हनुमान मन्दिर के पास एवं बिजौली क्षेत्र में बिजौली ग्राम सैंयर चौराहा के पास 22 से 24 अक्टूबर 2022 तक तीन दिवस हेतु चिन्हित स्थानों पर स्थायी/अस्थायी आतिशबाजी की दुकानें लगायी जायेगी।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पटाखा बेचने की परमिशन नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से दी जा रही है, पहले आओ पहले पाओ की शर्त पर लाइसेंस दिया जा रहा है। कोई भी पटाखा विक्रेता बिना अनुमति के पटाखे नहीं बेचेगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि पटाखे विक्रेता एवं व्यापार मंडल के लोग अन्य लोगों को भी जागरूक करें ताकि जनपद में त्योहार खुशहाली पूर्ण मनाया जा सके। उन्होंने ताकीद करते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति गली, आबादी वाले रोड, बाजार, रेहड़ी पर पटाखे बेचता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई संज्ञान में लाई जाएगी।

आतिशबाजी दुकान में हैलोजन वाली लाइट नहीं लगाएगा व्यक्ति: DM

जिलाधिकारी ने बताया कि कोई भी आतिशबाजी की दुकान लगाने वाला व्यक्ति दुकान में हैलोजन वाली लाइट नहीं लगाएगा। एवं दो दुकानों के बीच लगभग 3 से 4 मीटर का फासला रहेगा। बिक्री करने वाला दुकानदार अगर दुकान बंद करके जाता है तो उससे पहले वह प्रत्येक दशा में दुकान की जांच कर ले कि कहीं मोमबत्ती या दीपक तो जला हुआ नहीं छोड़ दिया है और साथ ही लाइट भी बंद करके जाए। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम आगामी त्यौहारों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस स्थान का लाइसेंस निर्धारित किया गया है वहीं अपनी दुकान रखें। उन्होंने कहा कि जहां स्थान चयनित किया गया है उस स्थान पर ही अस्थाई लाइसेंसधारी अपने पटाखों की बिक्री करें। उन्होंने कहा कि जनपद में किसी भी दशा में अस्थाई लाइसेंस धारी अन्य स्थानों पर पटाखों की बिक्री करने का अधिकार नहीं होगा। अगर ऐसी शिकायत संज्ञान में आती है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई संज्ञान में लाई जाएगी।

हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता सेफ्टी की है: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने कहा कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता सेफ्टी की है तथा सभी आतिशबाजी की बिक्री करने वाले यह भी सुनिश्चित कर लें कि दुकान के पास पानी की बाल्टी एवं बालू से भरी बाल्टी प्रत्येक दशा में उपलब्ध हो। जनपद में ओवर रेटिंग पटाखों की बिक्री किसी भी दशा में ना की जाए। वाहनों की पार्किंग अव्यवस्थित ना हो और ना ही यातायात बाधित हो इसको प्रत्येक दशा में देख लिया जाए। आतिशबाजी के विक्रेता अपने मूल लाइसेंस की छाया प्रति अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करें तथा अस्थाई एवं स्थाई लाइसेंस वाले पटाखे विक्रेता अपने लाइसेंस की छाया प्रति अपनी दुकानों पर भी प्रदर्शित करेंगे ताकि सत्यापन के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि दुकान सही है।

साहब, हम व्हाट्सएप पत्रकार को दिया है पैसा

साहब, हम व्हाट्सएप पत्रकार को पैसा दिया है। उन पत्रकार महोदय ने यह तक कह दिया कि तुम्हारा कुछ नहीं बिगड़ पाएगा, क्योंकि डीएम और एसएसपी उसके अंडर में है। यह बात कहकर व्हाट्सएप पत्रकार खुलेआम पुलिस और प्रशासन के अफसरों को मूकदर्शक बना रहे हैं। यही नहीं, पैसा मिलने पर मैसेज बनाकर ट्यिटर पर डाल दिया जा रहा है। यह धंधा एक सप्ताह से चल रहा है। इसको लेकर पुलिस के जवान काफी परेशान नजर आ रहे हैं। नाम न छापने की शर्त पर एक दुकानदार ने बताया कि दो दिन पहले कमर में बैग टॉगकर एक युवक आया और उसकी दुकान से सामान खरीद लिया। जैसा ही उसने पैसा मांगा तो उसने कहा कि तुम मुझे जानते नहीं हो, मैं फलॉ चैनल का पत्रकार यानि व्हाट्सएप हूं। यह बात सुनकर दुकानदार चुप हो गया। इसके बाद व्हाट्सएप पत्रकार महोदय वहां से खिसक गए हैं। इन्हीं की आड में कुछ दुकानदार अवैध रुप से पटाखों की बिक्री कर रहे हैं।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story