TRENDING TAGS :
Jhansi: डीएम ने किया नगर भ्रमण, रेलवे स्टेशन पर सोते मिले लोग, लोगों से रैन बसेरे में जाने का किया अनुरोध
Jhansi: डीएम रविन्द्र कुमार ने विभिन्न स्थलों का भ्रमण किया। रेलवे स्टेशन का भ्रमण करते हुए सो रहे लोगों शे रैन बसेरे में शिफ्ट होने का अनुरोध किया।
Jhansi News: डीएम साहब, आप गरीबों व असहाय लोगों की पूरी मदद करते हैं मगर इनके लोगों के अंदर अतिसंवेदनीशलता है। रैन बसेरा से उठकर सड़क किनारे सोने के आदत बन चुकी हैं, क्योंकि सुबह से लेकर शाम तक रेलवे स्टेशन और चौराहों पर भीख मांगकर अपना जीवन यापन करते हैं। इनकी संख्या सैकड़ों है। इसी तरह प्लेटफार्म पर भी लोग सोते मिल सकते हैं मगर इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता है।
डीएम ने किया विभिन्न स्थलों का भ्रमण
वहीं, डीएम ने शीत लहर और घने कोहरे के दृष्टिगत विभिन्न स्थलों का भ्रमण किया। रेलवे स्टेशन का भ्रमण करते हुए सो रहे लोगों से संवाद किया और ठंड से बचने के लिए रैन बसेरे में शिफ्ट होने तथा ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए। बीती रात कड़ाके की सर्दी एवं कोहरे में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार रेलवे स्टेशन रोड पर पहुंचे। उन्होंने रेलवे स्टेशन रोड के फुटपाथ पर एवं रेलवे शेड के नीचे खुले में सो रहे व्यक्तियों से वार्ता की तथा उनका हाल चाल लिया और उन्हें सर्दी से बचाव के लिए कम्बल वितरित किये। जिलाधिकारी ने संवाद करते हुए उक्त व्यक्तियों को निकट के रैन बसेरे में आश्रय प्राप्त करने की अपील की।
जिलाधिकारी ने इच्छुक लोगों को रैन बसेरा ले जाने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने उपरोक्त व्यक्तियों को बताया कि वे निकट चित्रा चौराहा एवं बस स्टेशन पर बने रैन बसेरे में आश्रय प्राप्त करें, जहां गद्दा, रजाई, गर्म पानी आदि ठण्डी से बचाव के लिए समस्त सुविधायें उपलब्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त रैन बसेरे में ठहरने के लिए उन्हें कोई पैसा भी नहीं देना होगा। साथ ही उन्होंने रैन बसेरे में ठहरने के इच्छुक लोगों को रैन बसेरा ले जाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने रेलवे चित्रा चौराहा से रेलवे स्टेशन मार्ग एवं रेलवे स्टेशन मार्ग से इलाइट मार्ग का पैदल भ्रमण किया तथा रेलवे स्टेशन पर यात्रा करने वाले व्यक्तियों के सर्दी के लिए किये गये इंतजाम को देखा तथा रेलवे स्टेशन चौराहे पर अलाव की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को दिए निर्देश
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कड़ी ठंड में भ्रमण करते हुए कहा कि समस्त उपजिलाधिकारी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति खुले में सोता हुआ ना पाया जाए। ऐसे निराश्रित व्यक्तियों को तत्काल रैन बसेरा में सिर्फ किया जाए ताकि उन्हें ठंड से बचाया जा सके। जिलाधिकारी ने समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान यदि कोई निराश्रित गरीब निर्धन निर्बल व्यक्ति ठंड से पीड़ित पाया जाता है तो तत्काल उसे कंबल वितरण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर एसीएम अतुल कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।