×

Jhansi News: वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी यार्ड में मालगाड़ी पटरी से उतरी, कई ट्रेनें प्रभावित

Jhansi News: कार्यवाही करते हुए दुर्घटना राहत गाड़ी को रवाना किया गया साथ ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर रिस्टोरेशन के लिए पहुंचे।

B.K Kushwaha
Written By B.K Kushwaha
Published on: 8 Nov 2022 1:35 PM IST
X

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी यार्ड में मालगाड़ी पटरी से उतरी

Jhansi News: उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झॉंसी –भीमसेन खंड में वीरांगना लक्ष्मीबाई झॉंसी यार्ड मे मालगाड़ी लोडेड (बीटीपीएन) के 05 डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके फलस्वरूप वीरांगना लक्ष्मीबाई झॉंसी-मुस्तरा एवं वीरांगना लक्ष्मीबाई झॉंसी-करारी दोनो दिशाओं में अप एवं डाउन दोनों लाइन बाधित हो गई। साथ ही किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है।

इसके उपरांत त्वरित कार्यवाही करते हुए दुर्घटना राहत गाड़ी को रवाना किया गया साथ ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर रिस्टोरेशन के लिए पहुंचे।

निरस्तीकरण – आठ नवंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली

गाड़ी सं –11807 वीरांगना लक्ष्मीबाई झॉंसी-आगरा गाड़ी मार्ग परिवर्तन – 1

गाड़ी सं 12625 त्रिवेंद्रम-नई दिल्ली का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना-ग्वालियर 2

गाड़ी सं 00761 रेनिगुंटा – निज़ामुद्दीन का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना-ग्वालियर 3.

गाड़ी सं 12803 विशाखापटनम – निज़ामुद्दीन का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना-कोटा-मथुरा 4

गाड़ी सं 18237 कोरबा – अमृतसर का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना--कोटा-मथुरा 5

गाड़ी सं 12707 तिरुपति – निज़ामुद्दीन का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना--कोटा-मथुरा 6

गाड़ी सं 18477 पुरी– योगनगरी ऋषिकेश का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना--कोटा-मथुरा हेलपलाइन

क- वीरांगना लक्ष्मी बाई झॉंसी :- 1072;

(ख)-ग्वालियर :-1072

(ग)ललितपुर ;-7897997404

(घ) उरई :- 1072 (च)-बांदा:- 1072



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story