×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi news: ‘रानी लक्ष्मीबाई जैसी निडर बनें छात्राएं’

Jhansi news: राजकीय महिला महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव में हुए रंगारंग कार्यक्रम

B.K Kushwaha
Published on: 25 Feb 2023 7:10 PM IST
Jhansi annual function at Government Women College
X

Jhansi annual function at Government Women College

Jhansi news: महिला महाविद्यालय में शनिवार को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने मंच पर कई रंगारंग प्रस्तुतियां दीं और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हरगोविंद कुशवाहा अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान लखनऊ, जबकि विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी झांसी और प्रोफेसर बीबी त्रिपाठी पूर्व प्राचार्य राजकीय महिला महाविद्यालय झांसी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके पश्चात छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अनुभा श्रीवास्तव ने अपने स्वागत उद्बोधन में छात्राओं को निडर और साहसी बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने महाविद्यालय की वार्षिक आख्या भी प्रस्तुत की, जिसमें वर्ष भर की उपलब्धियों का जिक्र किया गया।

मेधावियों का हुआ सम्मान, एक को मिली कार

कार्यक्रम में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा खेल चैंपियन साधना यादव और उप क्रीड़ा चैंपियन निदा खान को सम्मानित किया गया। महाविद्यालय की विशिष्ट उपलब्धि के अंतर्गत कुमारी पूजा को शिक्षा शास्त्र विषय में नेट (जेआरएफ) की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। विभागीय परिषदों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राओं तथा महाविद्यालय स्तरीय मेहंदी प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसके पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न लोक नृत्यों बुंदेलखंडी, राजस्थानी, हरियाणवी, तांडव, होली गीत, राधा कृष्ण लीला सामूहिक नृत्य तथा लावणी एकल नृत्य की शानदार प्रस्तुतीकरण किया गया। अतिथि हरगोविंद कुशवाहा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए सुभद्रा कुमारी चौहान की पंक्तियां ‘खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी’ का जिक्र करते हुए छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई के चरित्र को अपनाने और निडर होकर अपना कार्य करने की प्रेरणा दी। अंत में महाविद्यालय की क्रीड़ा प्रभारी डॉ संजीव मिश्रा ने सभी को आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की समारोहिका नीलम चौधरी द्वारा किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं भारी संख्या में महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं।



\
Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story