×

झांसी में बोले मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, बुंदेलखंड में पानी की कमी नहीं

बुन्देलखण्ड क्षेत्र को ड्रिप स्प्रिंकलर योजना का भरपूर लाभ मिलेगा। उन्होंनें जिलाधिकारी तथा सीडीओ से कहा कि इसके लिये लक्ष्य की कोई सीमा निर्धारित नहीं है

suman
Published on: 27 Feb 2021 9:50 PM IST
झांसी में बोले मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, बुंदेलखंड में पानी की कमी नहीं
X
न्होने झाँसी में स्ट्रॉबेरी की खेती पर बधाई देते हुये कहा कि जज्बा और मेहनत से कोई भी कार्य किया जा सकता है।

झाँसी आज पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में कैबिनेट मंत्री, सूक्ष्य लघु एवं मध्यम उद्योग उप्र. शासन सिद्वार्थ नाथ सिंह ने जनपद में एग्रो बेस्ड प्रोडक्टस पर आधारित उद्योगों की स्थापना हेतु जिला प्रशासन और बुन्देलखण्ड चैम्बर आफ कामर्स एण्ड इन्डस्ट्री तथा महारानी लक्ष्मीबाई कृषि विश्वविद्यालय झाँसी के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय सेमीनार में मुख्य अतिथि के रुप में वर्चुअल सम्बोधित करते हुये कहा कि यह सेमीनार बुन्देलखण्ड की धरा को हरा-भरा व उत्पादन बढ़ाने के साथ किसानों की आय बढ़ाने में अनूठी पहल के रुप में सिद्व होगा। उन्होंने कहा कि यहां पर पैदा होने वाली कृषि उपजों को गुणवत्तापरक बनाने व उन पर आधारित उद्योगों की स्थापना से ही किसानों के जीवन स्तर को सुधारा जा सकेगा।

कोई उद्यमी आता नहीं

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बुन्देलखण्ड में कोई उद्यमी आता नहीं था। पानी की कमी के कारण उद्योग कैसे लगेंगे, लेकिन ऐसा नही है, इस क्षेत्र में पर्याप्त पानी है पर बस मैनेजमेन्ट की जरुरत है ताकि जितना पानी है उसका सही इस्तेमाल करते हुये उपज में बढ़ोत्तरी लायें। उन्होने झाँसी में स्ट्रॉबेरी की खेती पर बधाई देते हुये कहा कि जज्बा और मेहनत से कोई भी कार्य किया जा सकता है।

यह पढ़ें....केशव प्रसाद मौर्या का बनारसी अवतार, लगाई ‘अड़ी’, मुंह में घुलाया पान

ड्रिप इरीगेशन से खेती

बुन्देलखण्ड क्षेत्र में इजराइल की तरह ड्रिप इरीगेशन से खेती करने पर जोर देते हुये कहा कि ऐसा करने से लाभ में बढ़ोत्तरी होगी। कैबिनेट मंत्री ने सेमीनार में शामिल उद्यमियों/किसानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि एमएसएमई का लाभ लेने के लिये आगे आये।

jhans

विभागों में चक्कर न लगाने पड़े

उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन करें ताकि विभिन्न विभागों में चक्कर न लगाने पड़े और जल्द ही योजनाओं का लाभ मिल सके। जनपद में डिफेंस कॉरीडोर में भी एमएसएमई के तहत जमीन उपलब्ध है आवेदन करते हुये योजनाओं का लाभ उठायें, इसमें 90 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि कोरोना काल में चारों ओर उद्योग सहित समस्त कार्य बन्द हो गये, परन्तु हमारे किसान फिर भी खेतों में काम करते रहे। उन्होने कहा कि कृषि कार्य से ही हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत हुई और जीडीपी में सुधार आया है।

दो दिवसीय सेमीनार

एग्रो बेस्ड प्रोडेक्शन पर आधारित उद्योगों की स्थापना सम्बन्धित दो दिवसीय सेमीनार में विशिष्ट अतिथि सांसद झाँसी-ललितपुर अनुराग शर्मा ने कहा कि जहां भी जायें वहां बुन्देलखण्ड में पानी की कमी की बात होती है, परन्तु यहां पानी की कोई कमी नही है, बस पानी का सही मैनेजमेंट होना जरुरी है। हमारे पास अपार सम्भावनायें है, क्षेत्र को कृषि के द्वारा विकसित करने के लिये। क्षेत्र की मूंगफली यहां से गुजरात, अलवर व महाराष्ट्र जाती और वहां से तेल फिर झाँसी आता है।

वैल्यू एडीशन

किसान की आय दोगुनी हो तो जरुरी है कि जो फसल पैदा हो उसकी वैल्यू एडीशन करना होगा, उसका उपभोग करें। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में अपर अपर मुख्य सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उप्र. शासन मनोज सिंह ने अपने सम्बोधन मे कहा कि बुन्देलखण्ड में कृषि आधारित उद्योगों के लिये अपार सम्भावनायें है। खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में युवाओं के लिये बेहतरीन मौका है। बुन्देलखण्ड क्षेत्र को ड्रिप स्प्रिंकलर योजना का भरपूर लाभ मिलेगा। उन्होने जिलाधिकारी तथा सीडीओ से कहा कि इसके लिये लक्ष्य की कोई सीमा निर्धारित नही है इसलिये इस योजना का लाभ अधिक से अधिक कृषकों को उपलब्ध कराया जाये।

यह पढ़ें....अयोध्या में कांग्रेस ने मनाई संत रविदास की जयंती और चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि

उद्योग के सम्बन्ध में आयोजित सेमीनार

बुन्देलखण्ड में कृषि आधारित प्रसंस्करण उद्योग के सम्बन्ध में आयोजित सेमीनार में डॉ सत्येन्द्र यादव ने कृषि उपज, चन्द्रभूषण सिंह, यूपीडा द्वारा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे एवं कमाण्डर महेन्द्र सिंह द्वारा यूपीडा द्वारा डिफेंस कॉरीडोर की जानकारी पावरप्वांइट प्रोजेन्टेशन के द्वारा दी गयी। इस मौके पर विधायक सदर रवि शर्मा, विधायक बबीना राजीव सिंह पारीछा, विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत, विधायक मऊरानीपुर बिहारीलाल आर्य, जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी, मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, उपाध्यक्ष जेडीए सर्वेश कुमार दीक्षित, कुलपति बुन्देलखण्ड विवि झाँसी डॉ जेवी वैशम्पायन, कुलपति केन्द्रीय कृषि विवि डॉ अरविन्द्र कुमार, बुन्देलखण्ड चैम्बर ऑफ कामर्स के धीरज खुल्लर, वीरेश्वर शुक्ला, अमित सिंह, अतुल अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में उद्यमी, स्वयं सहायता समूह तथा कालेजों की छात्र-छात्रायें उपस्थित रही।

रिपोर्ट बीके कुशवाहा



suman

suman

Next Story