×

Jhansi News: साहब, हरेंद्र के गले में नहीं हैं फाँसी का निशान, भाई ने जताई हत्या की आशंका

Jhansi News: नगर निगम के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का शव फाँसी के फंदे पर लटका मिला है। भाई ने गला घोंटकर हत्या की आशंका जताई है।

B.K Kushwaha
Published on: 19 Dec 2022 7:01 PM IST
Jhansi News In Hindi
X

 नगर निगम के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का फंदे पर लटका मिला शव: Photo- Social Media

Jhansi News: नगर निगम के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का शव फाँसी के फंदे पर लटका मिला है। भाई ने गला घोंटकर हत्या की आशंका जताई है। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।

ये है मामला

कोतवाली थाना क्षेत्र के उन्नाव गेट बाहर छोटे-बड़े सरकार के पास हरेंद्र खटीक अपनी पत्नी पिंकी व पांच साल की बेटी काव्या के साथ निवास करता है। वह नगर निगम में चतुर्थ श्रेणी के पद पर तैनात था। इतवारी गंज में रहने वाले हरेंद्र खटीक के भाई अशोक कुमार ने बताया है कि रिश्ते में लगने वाले चाचा ज्ञानचंद्र ने बताया कि उसके भाई हरेंद्र ने फाँसी लगा ली। यह सुनकर आनन-फानन में वह भाई के घर पहुंचा। यहां पता चला कि पत्नी और रिश्तेदार ऑटो में डालकर भाई को उपचार के लिए मेडिकल कालेज ले गए।

मेडिकल कालेज पहुंचते ही जानकारी मिली को डॉक्टर ने भाई को मृत घोषित कर दिया है। भाई का कहना है कि हरेंद्र के गले में फाँसी जैसा निशान नहीं है। भाई की गला घोंटकर हत्या की गई है। इसकी सूचना लिखित तौर पर कोतवाली पुलिस को दी है। अशोक ने बताया है कि पिता महेश प्रसाद की मौत के बाद 2014 में छोटे भाई हरेंद्र को नौकरी मिल गई थी। हरेंद्र अपनी पत्नी व बच्ची के साथ रहता था। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

मोंठ नहर में मिले शव की पहचान हुई

मोंठ नहर में मिले शव की शिनाख्त कर ली गई। वह युवक पांच दिनों से लापता था। पुलिस ने हत्या और आत्महत्या के बिन्दु को लेकर जांच शुरु कर दी है। जालौन के कोंच निवासी नौमान अंसारी बैल्डिंग का काम करता था। नौमान अपने परिवार के साथ एक साल से अपनी ससुराल चिरगांव में रह रहा था। वह अपने ससुर की दुकान पर काम करता था। 13 दिसंबर को वह घर से निकला था। इसके बाद लौटकर वापस नहीं आया। तभी से परिजन नौमान अंसारी की तलाश कर रहे थे। मृतक के भाई खुर्शीद ने बताया कि शनिवार को मोंठ थाना क्षेत्र में नहर के अंदर एक युवक का शव मिलने की जानकारी मिली थी। वह लोग मोंठ थाने पहुंचे। पुलिस ने फोटो दिखाई, लेकिन शव फूल जाने के कारण पहचान में दिक्कत आ रही थी। परिजन पत्नी आयशा को लेकर पोस्टमार्टम कक्ष पहुंचे। पत्नी आयशा ने शव को देखकर पति नौमान के रुप में पहचान की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

दो की मौत

मध्य प्रदेश के सागर निवासी सुरेंद्र पटेल बीते रोड सड़क हादसे में घायल हो गया। उपचार के लिए उसे मेडिकल कालेज लाया गया। यहां उसकी मौत हो गई। वहीं, बरुआसागर थाना क्षेत्र के खड़ेसर निवासी सुदामा ढीमर की पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story