×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi News : परिजनों ने नहीं दिया मोबाइल, तो छोड़ दिया घर

Jhansi News : नाबालिग बालिका का कहना है परिजनों द्वारा उसे मोबाइल खरीद कर नहीं दिया था इसलिए वह घर छोड़कर भाग आई।

B.K Kushwaha
Report B.K KushwahaPublished By Shraddha
Published on: 27 Jun 2021 1:34 PM IST
नाबालिग बालिका को रेलवे चाइल्ड लाइन के किया हवाले
X

नाबालिग बालिका को रेलवे चाइल्ड लाइन के किया हवाले 

Jhansi News : रेल सुरक्षा बल (Railway Protection Force) के उप निरीक्षक रविंद्र सिंह राजावत, आरक्षक राजकुमार यादव, आरक्षक राकेश कुमार मीणा, महिला आरक्षक गीता रानी को प्लेटफार्म क्रमांक 04 पर गश्त कर रहे थे, तभी उनकी नजर एक नाबालिग बालिका (minor girl) पर गई। वहां जाकर बालिका को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अंजली (काल्पनिक नाम) निवासी छत्तरपुर, म.प्र बताया।

नाबालिग बालिका का कहना है कि उनके परिजनों द्वारा उसे मोबाइल खरीद कर नहीं दिया था इसलिए वह परिजनों ने नाराज थी। इन्हीं कारणों के चलते वह घर छोड़कर भाग आई। बाद में उसे थाना लाया गया। पूछताछ के बाद उसे रेलवे चाइल्ड लाइन (Railway Child Line) के हवाले कर दिया।

मां के डॉटने पर बेटी ने छोड़ दिया घर

आरपीएफ टीम बीती रात प्लेटफार्म नंबर दो पर गश्त कर रही थी, तभी उनकी नजर प्लेटफार्म पर घूम रही नाबालिक लड़की पर गई। वहां जाकर आरपीएफ महिला कांस्टेबल शांति देवी सरोज ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम साधना (काल्पनिक नाम) निवासी मुरैना, म.प्र बताया। उसका कहना है कि वह किसी बात पर अपने घर से नाराज हो कर कल से चली आई है। उक्त नाबालिग बालिका को समझा बुझा कर पोस्ट पर लाया गया। कुछ देर बाद उसे रेलवे चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया।

बालिका को रेलवे चाइल्ड लाइन के किया हवाले

प्लेटफार्म पर घूमते मिला एक बालक

सुरक्षा नियंत्रण कक्ष ने सूचना दी कि निकास गेट के पास एक बालक खड़ा है। इस सूचना पर रेल सुरक्षा बल की महिला उपनिरीक्षक उमा यादव, मुख्य आरक्षी भूपेन्द्र मौर्य वहां पहुंचे। उक्त बालक को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नवदीप निवासी ग्राम सिलौनिया थाना निवाड़ी जिला निवाड़ी मध्य प्रदेश बताया। उसने बताया कि वह यहां बिना बताए घूमने चला आया और झाँसी स्टेशन पहुंच गया तब उसे समझा कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट झाँसी स्टेशन लाया गया। लड़के के परिजनों से संपर्क करने पर उक्त लड़के के चाचा बद्री प्रसाद नायक निवासी बी 61 नंदनपुरा दीनदयाल नगर थाना प्रेमनगर उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि लड़का मंदबुद्धि है। बाद में उक्त बालक को उसके चाचा के हवाले कर दिया।

पर्स मिलते ही रेलयात्री ने खुशी मनाई, आरपीएफ की सराहना

रेल सुरक्षा बल के उप निरीक्षक रविंद्र सिंह राजावत व हमराह आरक्षक डी.एस. मीना रात्रि में गश्त कर रहे थे, तभी कुली आरिफ बिल्ला व इकलाख खान ने बताया कि एक पर्स प्लेटफार्म नंबर एक पर लावारिस अवस्था में मिला है। उपरोक्त पर्स को खोलकर देखने पर उसमें नगद 3500/- तथा आधार कार्ड इत्यादि कागजात पाए गए। पर्स के संबंध में रेलवे स्टेशन पर उद्घोषणा की गई जिसके फलस्वरूप एक व्यक्ति पोस्ट पर आया तथा अपना नाम व पता हर्ष सविता निवासीभटियाणा मोहल्ला राठ जिला-हमीरपुर बताया। रेलयात्री ने बताया कि उसका पर्स रेलवे स्टेशन झाँसी पर गुम हो गया था। बाद में आरपीएफ ने उक्त पर्स को संबंधित रेलयात्री को वापस कर दिया। पर्स मिलते ही उसने आरपीएफ के कार्यों की सराहना की।



\
Shraddha

Shraddha

Next Story