TRENDING TAGS :
Jhansi News: देवरी सिंह पुरा ग्राम प्रधान बनीं रजनी देवी
मोठ के इमलिया ग्राम प्रधान पर हाकिम सिंह विजयी घोषित किए गए। इस चुनाव में हाकिम सिंह को सर्वाधिक 872 वोट मिले
Jhansi News: कोरोना वायरस को देखते हुए पंचायत उपचुनाव के लिए मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराई गई। कोरोना प्रोटोकाॅल फाॅलो करते हुए विकासखंड मुख्यालय पर मतगणना करायी गयी। मतगणना में बकरा ब्लॉक की देवरी सिंहपुरा सीट पर रजनी देवी ग्राम प्रधान निर्वाचित घोषित की गई हैं।
किन्हें मिले कितने वोट
बता दें कि पंचायत उपचुनाव में नतीते घोषित होने के बाद रजनी देवी को सर्वाधिक 1882 वोट मिले वहीं दूसरे स्थान पर रहीं रोशनी को 1516 वोट पाकर मिले। सीमा को 252 वोट मिले वह तीसरे स्थान पर रही। इस चुनाव में 3695 मतदाताओं ने वोट डाले जबकि 68 मत अवैध घोषित कर दिए गए। 3627 मतों की गणना हुई वहीं दूसरी ओर मोठ के इमलिया ग्राम प्रधान पर हाकिम सिंह विजयी घोषित किए गए हैं। इस चुनाव में हाकिम सिंह को सर्वाधिक 872 वोट मिले वही दूसरे स्थान पर रहे राहुल को 570 वोट मिले। चुनाव में 1450 मतदाताओं ने वोट डाले जिनमें से 30 वोट अवैध घोषित कर दिए गए।
आगे बता दें कि क्षेत्र पंचायत कचनेव 3 सदस्य पद के लिए जितेंद्र कुमार निर्वाचित घोषित किए गए हैं। जितेंद्र कुमार को 344 वोट मिले हैं। दूसरे स्थान पर हरिसिंह रहे उन्हें 122 वोट मिले। और तीसरे स्थान पर बंदना रही इन्हें 106 वोट मिले। इस सीट पर 545 में से 36 मत अवैध घोषित किए गए। 509 मतों की गणना हुई।
ग्रामपंचायत सदस्य मतगणना
ग्रामपंचायत सदस्य मतगणना में अडजार के वार्ड संख्या 4 से दीपक कुमार ने, वार्ड संख्या 6 से हर प्रसाद ने, वार्ड संख्या 7 से लक्ष्मी ने, वार्ड संख्या1 से प्रीति ने, वार्ड संख्या 2 से नरेंद्र ने, ग्राम पंचायत कगर में वार्ड क्रमांक 1 से राजवती ने, वार्ड संख्या 2 से विमला देवी ने, वार्ड संख्या 4 से अखिलेश ने, वार्ड संख्या 7 से सीताराम ने,वार्ड संख्या 11से संगीता कुशवाहा ने विजय हासिंल की। वहीं ग्राम पंचायत कटेरा देहात के वार्ड नंबर 6 से बादाम ने, ग्राम पंचायत पठाकरका के वार्ड नंबर 9 से बाल किशुन ने,वार्ड क्रमांक 13 से उमा देवी ने, ग्राम पंचायत कचनेव के वार्ड क्रमांक 15 से तारा देवी ने, वार्ड क्रमांक 4 से सत्यम ने, वार्ड क्रमांक 2 से पन्नालाल ने, वार्ड क्रमांक 1 से नरेंद्र ने, पठाकरका के वार्ड क्रमांक 1 से रामगोपाल ने, वार्ड क्रमांक 7 से सूरज सिंह ने विजय हासिल की।
ब्लॉक परिसर में रिटर्निंग ऑफिसर रमाशंकर राजपूत ने जीते हुए प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। ब्लॉक में उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर अंकुर श्रीवास्तव एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित उल्दन थाना प्रभारी निरीक्षक ईश्वर सिंह बिष्ट एवं बंगरा चैकी इंचार्ज अनुपम मिश्रा खण्ड बिकास अधिकारी प्रतिभा शाल्य सहित कई अधिकारी रहे। मौके पर तैनात भारी पुलिस बल ने सुरक्षा व्यवस्था को संभाला।