×

TRENDING TAGS :

Election Result 2024

Jhansi News: पुलिस ने पैदल मार्च कर हुड़दंगियों को चेतावनी, आमजन को कराया सुरक्षा का अहसास

पुलिस ने होली के मद्देनजर पैदल मार्च कर हुड़दंगियाों को चेतावानी दी। आमजन को कराया कराया सुरक्षा का एहसास।

B.K Kushwaha
Report B.K KushwahaNewstrack Divyanshu Rao
Published on: 16 March 2022 1:38 PM GMT
Jhansi News
X

पैदल मार्च करते पुलिस 

Jhansi News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना के निर्देशन में जनपद के समस्त थानांतर्गत आगामी त्योहार होली, शब-ए-रात आदि के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के संभ्रांत लोगों व धर्म गुरुओं के साथ पीस कमेटी का आयोजन कराया गया तथा आगामी त्योहारों को शांति एवं सद्धभावना पूर्वक मनाने की अपील की गई। इसके साथ ही उपद्रव करने की मंशा रखने वालों को चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही अमल में लायी गयी है।

साथ ही समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत सभी बाजार, महत्वपूर्ण स्थान, भीड़भाड़ वाले इलाके, बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर क्षेत्राधिकारी गण व थाना प्रभारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया तथा फ्लैग मार्च के दौरान हुडदंग करने की मंशा रखने वालों को चेतावनी दी गई तथा आमजन को सुरक्षा अहसास कराया गया तथा ड्रोन कैमरों की मदद से विशेष नजर रखी जा रही है।

पुलिस चेकिंग करते हुए

इसी क्रम में जनपद के शहर क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नगर डॉ प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तुलसीराम पांडेय मय टीम, प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबाद सुधाकर मिश्र मय टीम, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना श्रीमती नीलेश कुमारी मय टीम, डॉग स्क्वायड, जोनल स्वाट एवं पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल के साथ सम्पूर्ण शहर क्षेत्रों के प्रमुख चौराहों, मिश्रित आबादी के गली मोहल्लों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि महत्वपूर्ण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।

इसके साथ ही ड्रोन कैमरों की मदद से विशेष नजर रखी जा रही है। शराब की दुकानों के बाहर अथवा सार्वजनिक स्थान ठेलों आदि पर शराब पीने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सड़क पर /खुले में शराब पीने वालों की ब्रीथ एनालायजर से जांच की जा रही है तथा लगातार नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story