×

Jhansi News : महिला रिक्रूट आरक्षियों को एसएसपी ने पढ़ाया अनुशासन का पाठ

Jhansi News : पुलिस लाइन में रिक्रूट महिला आरक्षियों का सम्मेलन हुआ। जिसमें एसएसपी को सभी आरक्षियों ने परिचय दिया।

B.K Kushwaha
Report B.K KushwahaPublished By Shraddha
Published on: 2 July 2021 6:47 AM IST
नवागत रिक्रूट महिला आरक्षियों का सम्मेलन हुआ
X

नवागत रिक्रूट महिला आरक्षियों का सम्मेलन हुआ

Jhansi News : पुलिस लाइन (police line) में नवागत रिक्रूट महिला आरक्षियों (Recruit Female Constables) का सम्मेलन हुआ। जिसमें एसएसपी को सभी रिक्रूट महिला आरक्षियों ने परिचय दिया। एसएसपी ने सभी महिला रिक्रूट आरक्षियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। इसके साथ ही मन लगाकर इनडोर और आउट डोर प्रशिक्षण लेने का निर्देश दिया।

पुलिस के सामान्य प्रशिक्षण के लिए झाँसी पुलिस लाइन के ट्रेनिंग सेंटर को महिला व पुरुष रिक्रूट आरक्षी प्राप्त हुए हैं। वहीं जिले में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले पुलिस कर्मी 33 वीं वाहिनी पीएसी चले गए। झाँसी जिले को प्रशिक्षण के लिए 125 रिक्रूट महिला आरक्षी प्राप्त हुए हैं। जिसमें कानपुर नगर से 24, आगरा, मथुरा, मैनपुरी व फिरोजाबाद से रिक्रूट महिला आरक्षी आई है।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए एसएसपी शिवहरि मीणा ने कहा कि महिला रिक्रूट आरक्षियों से उनका परिचय प्राप्त करते हुए उनकी योग्यता के संबंध में जानकारी प्राप्त किया गया। इसके साथ ही महिला रिक्रूट आरक्षियों से समस्याओं के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि आप एक अनुशासित विभाग में हैं और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। अनुशासन बनाये रखते हुए पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें, ऐसा कदापति ना सोचें की यह मात्र एक प्रशिक्षण है। आपको आउटडोर तथा इनडोर में जो भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वह आपके सेवानिवृत्त होने तक आप के साथ रहेगा। आप लोगों द्वारा फील्ड पर जो बहाया हुआ पसीना आपको भविष्य में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में आपको सक्षम बनायेगा।

इसके पश्चात उनके पाठ्यक्रम संबंधित उनसे प्रश्नोत्तर किए एवं ग्राउंड में आईटीआई-पीटीआई द्वारा दिए जाने वाले प्रशिक्षण को अच्छे से किए जाने हेतु उचित दिशा निर्देश दिया। पुलिस विभाग में अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण है, प्रत्येक पुलिसकर्मी द्वारा अनुशासन बनाये रखना उसकी विशेष प्राथमिकता है। इस अवसर पर एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी, एसपी देहात नैपाल सिंह, सीओ सदर अरुण कुमार चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे।

बबीना थाना का आकस्मिक निरीक्षण

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना ने थाना बबीना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ सफाई, हवालात, कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, अभिलेखों का रख रखाव आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, कार्यालय आदि की साफ साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया तथा थाना परिसर में खड़े वाहनों को व्यवस्थित तरीके से खड़े करने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यालय का निरीक्षण कर पत्रावलियों को अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा महिला हेल्पडेस्क रजिस्टर को विधिवत चेक कर निर्देशित किया कि वह समय से कार्यवाही का फीडबैक लेते रहे। एसएसपी ने थाने पर मौजूद सभी पुलिस कर्मियों की समस्याओं को विधिवत सुना गया तथा उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

दो शातिर चोर महिलायें गिरफ्तार

मोंठ के ग्राम सेमरी निवासी संगीता तिवारी ने सदर बाजार पुलिस को सूचना दी कि दो महिलाओं ने टैंपों से उसका पर्स चोरी कर लिया। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने घेराबंदी करते हुए मून सिटी के पास से आगरा के शाहगंज निवासी श्रीमती रीना व श्रीमती आरती को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो बछिया, मंगलसूत्र, 435 ग्राम गांजा आदि सामग्री बरामद की है।

पुलिस ने पकड़ा इन आरोपियों को

महिला की हत्यारोपी महिला गिरफ्तार

प्रेमनगर थाने की पुलिस ने बिजौली निवासी रघुराज की पत्नी उत्तरा देवी की धक्का देकर जमीन में पटककर मार डालने के आरोप में बिजौली निवासी रमादेवी को गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश किया। वहां से उसे जेल भेजा गया।

बाइक व मोबाइल फोन चोर गिरफ्तार

बबीना थाना की भेल पुलिस ने भेल निवासी विकास रायकवार व भानसिंह को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी की मोटर साइकिल बरामद की है। इसके अलावा खंडेराव गेट चौकी प्रभारी ने मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में कमल सिंह कालोनी निवासी कामता दुबे को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से चोरी के चार मोबाइल फोन बरामद किए है।

छेड़छाड़ का आरोपी समेत छह गिरफ्तार

उल्दन थाने की पुलिस ने छेड़छाड़ करने के आरोप में ग्राम विजना निवासी पवन अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं,टोड़ीफतेहपुर थाने की पुलिस ने हारजीत की बाजी लगाते समय सुखनंदन, वीरेन्द्र कुमार, जगदीश, अंगद व मान खान को गिरफ्तार कर लिया। सभी के पास से 6420 पैसा व ताश के पत्ते बरामद किए हैं।


दो बीबियों वाले एसआई

दो बीबियों वाले एसआई/ निरीक्षकों की बनेगी सूची

प्रदेश के पुलिस प्रमुख ने दो बीबियों रखने वाले थानेदारों की सूची बनाने के निर्देश दिए हैं। इनमें झाँसी में करीब छह लोग ऐसे इंस्पेक्टर व उपनिरीक्षक है, जो दो-दो बीबी रखे हुए हैं। एक बीबी घर पर तो दूसरी बीबी जहां पर पोस्टिंग होती है। इस सूची को लेकर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।



Shraddha

Shraddha

Next Story