TRENDING TAGS :
Jhansi News: बुविवि के हॉस्टल छात्रा ने किया सुसाइड , नोट में लिखी मां, पापा, दीदी सॉरी
Jhansi News Today: सुसाइड के पहले बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा ने एक नोट्स लिखा। इसमें मां, पापा, दीदी, भैया आईलवयू। नोट्स में लिखा-सॉरी मां। इस नोट्स को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।
Jhansi News Today: बुन्देलखंड विश्वविद्यालय में आज परीक्षा थी। परीक्षा के पहले बुविवि के हॉस्टल में छात्रा ने सुसाइड कर लिया। सुसाइड के पहले बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा ने एक नोट्स लिखा। इसमें मां, पापा, दीदी, भैया आईलवयू। नोट्स में लिखा-सॉरी मां। इस नोट्स को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। उधर छात्रा के परिजन गोरखपुर से झाँसी को रवाना हो चुके हैं। इस मामले में पुलिस ने हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने भी उक्त छात्रा के बारे में जानकारी ली है। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
बीटेक थर्ड ईयर की स्टूडेंट थी सृष्टि
गोरखपुर के धर्मपुर के शाहपुर में रहने वाले जय प्रकाश राय की पुत्री सृष्टि राय झाँसी के बुविवि से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन से बीटेक कर रही थी। वह बुविवि के अंदर बने समता हॉस्टल में रहती थी। कुछ दिन पहले उसकी मां भी मिलने आई थी। करीब पांच दिन रुककर छह दिन पहले ही गई थी। बताते हैं कि गुरुवार की सुबह मां ने पेपर के लिए जगाने को फोन लगाया। जब कॉल रिसीव नहीं की थी हॉस्टल वार्डन को फोन किया। वार्डन ने कमरे का गेट बजाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला तो सिक्योरिटी गार्ड को बुलाया गया। जब धक्का देकर दरवाजा खोला गया तो सृष्टि चुनरी के फंदे बनाकर पंखे पर लटकी हुई थी। इस घटना की जानकारी मिलते ही बुविवि प्रशासन में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही कुलपति डॉ मुकेश पांडेय, डीआईजी जोगेंद्र कुमार, एसएसपी राजेश एस, रजिस्टार विनय सिंह, चीफ प्रॉक्टर आर के सैनी आदि अफसर मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस ने मेडिकल कालेज का डॉक्टर का पर्चा मिला। इस पर्चे में दवाइयां लिखी हुई है। पुलिस ने पर्चे व दवाओं को कब्जे में ले लिया। वहीं, छात्रा के सुसाइड करने के बाद पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी बुलाया। जांच पड़ताल में कुछ नोट्स भी मिले हैं। जिसमें पुलिस ने कब्जे में ले लिया। बताते हैं कि सृष्टि के पिता बीएसएफ में सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और मां हाउस बाइफ है।
बुधवार की रात मां से फोन पर हुई थी बात
बताते हैं कि सृष्टि का पांचवा सेमेस्टर था औऱ 13 जनवरी से परीक्षा शुरु हो गई थी। गुरुवार को नौ बजे सृष्टि का तीसरा पेपर देने जाना था। इससे पहले बुधवार की रात रुम में साथ रहने वाली छात्रा पढ़ने के लिए दूसरी सहेली के पास चली गई। सृष्टि कमरे में अकेली थी। रात साढ़े ग्यारह बजे सृष्टि ने अपनी मां से फोन पर बातचीत की भी थी।
डीआईजी बंगले के पास डॉक्टर की मौत, शॉट सर्किट से घर में लगी आग
नवाबाद थाना क्षेत्र में एक फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर के घर में आग लग गई। जिसमें आग की चपेट में आने से डॉक्टर की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। नवाबाद थाना क्षेत्र के पास स्थित डीआईजी बंगले के पास एकता कॉलोनी में किराए के मकान में फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर श्याम सुंदर रहते थे। बुधवार की देर रात घर की अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग की लपटे देख वहां अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में सूचना मिले ही फायर बिग्रेड पहुंची और आग को बुझाया। आग को जब तक बुझाया गया डॉक्टर आग की चपेट में आने से गम्भीर रुप से झुलस गया। झुलसी अवस्था में उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
मायके से आकर ससुराल में विवाहिता ने लगा ली फाँसी
गुरुवार की सुबह कटेरा कस्बा के मोहल्ला दलबादल में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कटेरा मुहल्ला दलबादल में रहने बाले प्रकाश रैकवार की पत्नि ख़ुशी (19) ने उस समय कमरे में फांसी लगा ली, जब वह मंदिर जाने के लिए कपड़े बदलने की बात कह कर कमरे में चली गयी। थोड़ी देर बाद घर के लोग कमरे में गए तो खुशी फाँसी पर लटक रही थी। आनन फानन में उसे फाँसी के फंदे से नीचे उतारा गया। तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंगरा पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने वहां मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि मृतका का मायका बरुआसागर के दानीपुरा में है। इसकी सूचना मायके वालों को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।