×

Jhansi News: अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता, बुंदेलखंड विवि कैंपस टीम बनी चैंपियन

Jhansi News: अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग कैंपस प्रतियोगिता का पहला मैच में दानिश(बीयू कैम्पस) 21–17 से विजयी रहे।

B.K Kushwaha
Published on: 23 Nov 2022 10:49 PM IST
Jhansi News In Hindi
X

अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता

Jhansi News: अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता (inter college badminton competition champion ) में पुरुष वर्ग कैंपस प्रतियोगिता (Men Category Campus Competition) का पहला मैच दानिश (बीयू कैम्पस)और मोहित (बीयू कैम्पस) के मध्य खेला गया जिसमें दानिश(बीयू कैम्पस) 21–17 से विजयी रहे। दूसरा मैच राहुल (बी,बी,सी) और प्रिंस चौरसिया (बीयू कैम्पस) के मध्य खेला गया जिसमें प्रिंस (बीयू कैम्पस) 21-04 से विजयी रहे। तीसरा मैच युराज (बी,बी,सी झांसी)और सुरेश (भगवान आदिनाथ कॉलेज) के मध्य खेला गया जिसमें सुरेश (भगवान आदिनाथ कॉलेज)10-0 से विजयी रहे। चौथा मैच संस्कार और दीपक (नेहरू महाविद्यालय ललितपुर) के मध्य खेला गया जिसमें संस्कार(बी,बी,सी झांसी) 21–15 से विजयी रहे।

दूसरे राउंड का परीणाम इस प्रकार रहे

पहला मैच दानिश (बीयू कैम्पस) और रोहित (बीयू कैम्पस) के मध्य खेला गया जिसमें रोहित(बीयू कैम्पस) के 21–10 से विजयी रहे। दूसरा मैच सुरेश (भगवान आदिनाथ कॉलेज) और नयन के मध्य खेला गया जिसमें नयन (बीयू कैम्पस) 21-18 से विजयी रहे। तीसरा मैच प्रिंस (बीयू कैम्पस) और रवि गुप्ता (भगवान आदिनाथ कॉलेज) के मध्य खेला गया जिसमें प्रिंस (बीयू कैम्पस) 21-8 से विजयी रहे। चौथा मैच यदुनाथ सिंह (बीयू कैम्पस) और संस्कार (बी,बि,सी झांसी) के मध्य खेला गया जिसमें यदुनाथ सिंह (बीयू कैम्पस) 21–10 से विजयी रहे।

सेमी फाइनल के परीणाम इस प्रकार रहे

पहला मैच प्रिंस (बीयू कैम्पस) और रोहित (बीयू कैम्पस) के मध्य खेला गया जिसमें रोहित (बीयू कैम्पस) 21–17 से विजयी रहे। दूसरा मैच प्रिंस (बीयू कैम्पस) और रोहित (बीयू कैम्पस) के मध्य खेला गया जिसमें प्रिंस (बीयू कैम्पस) 21-4 से विजयी रहे। तीसरा मैच प्रिंस (बीयू कैम्पस) और रोहित (बीयू कैम्पस) के मध्य खेला गया जिसमें प्रिंस (बीयू कैम्पस) 21-15 से विजयी रहे। चौथा मैच यदुनाथ सिंह (बीयू कैम्पस) और नयन (बीयू कैम्पस) के मध्य खेला गया जिसमें यदुनाथ सिंह (बीयू कैम्पस) 21–7 से विजयी रहे और फाइनल में पहुंचे।

पुरुष वर्ग फाइनल परीणाम इस प्रकार रहे

पहला मैच प्रिंस (बीयू कैम्पस) और यदुनाथ सिंह (बीयू कैम्पस) के मध्य खेला गया जिसमें यदुनाथ सिंह (बीयू कैम्पस) 21–13 से विजयी रहे। दूसरा मैच यदुनाथ सिंह (बीयू कैम्पस) और प्रिंस (बीयू कैम्पस) के मध्य खेला गया जिसमें यदुनाथ सिंह (बीयू कैम्पस)21-10 से विजयी रहे।

महिला वर्ग में पहला मैच

शिल्पी (वीरभूमि कॉलेज महोबा) और सुरभि पटेल (भगवान आदिनाथ कॉलेज) के मध्य खेला गया जिसमें सुरभि पटेल (भगवान आदिनाथ कॉलेज) 21–0 से विजयी रही। दूसरा मैच प्रियल (बीयू कैम्पस)और जयश्री (वीरभूमि कॉलेज महोबा) के मध्य खेला गया जिसमें प्रियल (बीयू कैम्पस) 21-1 से विजयी रही। तीसरा मैच अनुष्का (बीयू कैम्पस)और दीक्षा त्रिपाठी (बीयू कैम्पस) के मध्य खेला गया जिसमें अनुष्का (बीयू कैम्पस) 21-18 से विजयी रही। चौथा मैच सुरभि (भगवान आदिनाथ कॉलेज) सोनम (वीरभोमी कॉलेज महोबा)के मध्य खेला गया जिसमें सुरभि (भगवान आदिनाथ कॉलेज) 21–02 से विजयी रही। पांचवा मैच वैशाली (बीयू कैम्पस) और रितिका (बीयू कैम्पस) के मध्य खेला गया जिसमें रितिका तोमर 21–13 से विजय रही।

महिला वर्ग सेमीफाइनल मुकाबला

अनुष्का यादव (बीयू कैम्पस) सुरभि पटेल (भगवान आदिनाथ कॉलेज) के मध्य खेला गया जिसमें सुरभि (भगवान आदिनाथ कॉलेज) 21–6 से विजयी रही। प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला रितिका तोमर (बीयू कैम्पस)और प्रियल (बीयू कैम्पस) के मध्य खेला गया जिसमें जिसमें प्रियल (बीयू कैम्पस) 21–17 से विजयी रही।

महिला वर्ग प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला

प्रियल (बीयू कैम्पस) और सुरभि (भगवान आदिनाथ कॉलेज) के मध्य खेला गया जिसमें प्रियल (बीयू कैम्पस) 21-18 से विजयी रही। निर्णायक मे श्रीकांत, विशाल, तनिष्ठ, ऋषिका मिश्रा, आसिफ खान , रामविलास पटेल, अनुपम राजपूत, ओम प्रकाश, डॉ प्रदीप कुमार और बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के क्रीडा अधिकारी डॉ सूरजपाल सिंह कसाना मौजूद रहे।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story