×

Jhansi: कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. प्रेमचन्द्र यादव ने किया नामांकन दाखिल, चुनावी मैदान में अब तक 9 प्रत्याशी

Jhansi News Today: झांसी - इलाहाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से इलाहाबाद के निवासी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी डॉ प्रेमचन्द्र यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

B.K Kushwaha
Published on: 10 Jan 2023 10:03 PM IST
Jhansi News In Hindi
X

कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. प्रेमचन्द्र यादव ने किया नामांकन दाखिल

Jhansi: झांसी - इलाहाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया। इलाहाबाद के निवासी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी डॉ प्रेमचन्द्र यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। तो वहीं जालौन कालपी निवासी इमरान अहमद ने अपना अंतिम एक सेट जमा किया तथा घाटकोटरा मऊरानीपुर निवासी डॉ हरिओम बादल ने अपने अंतिम दो सैट जमा कर दिये। इस तरह से अब तक नौ प्रत्याशी चुनावी मैदान में आ गये हैं।

सिर्फ कांग्रेस पार्टी एक ऐसी है, जो शिक्षकों के दर्द को समझती है: प्रेमचंद्र यादव

प्रयागराज झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के लिए चुनावी मैदान में उतरे कांग्रेस के प्रत्याशी डॉक्टर प्रेमचंद्र यादव का कहना है कि सिर्फ कांग्रेस पार्टी एक ऐसी है, जो शिक्षकों के दर्द को समझती है। यही कारण है कि जिन जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां वहां पुरानी पेंशन को लागू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नई पेंशन स्कीम के विरोध में कांग्रेस लगातार लड़ाई लड़ रही है। शिक्षकों की सबसे बड़ी समस्या पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर ही है, जिसकी लड़ाई हम मजबूती के साथ लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि देखा जाए तो पूरी की पूरी शिक्षा व्यवस्था वित्तविहीन शिक्षकों के बलबूते पर चल रही है। 60 प्रतिशत शिक्षक वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत हैं, लेकिन बदले में उन्हें उनका मेहनताना मजदूरों से भी बदतर मिल रहा है।

इस दौरान शांति प्रसाद विश्वकर्मा, मोहम्मद रफीक, ओंकार प्रसार, अवधेश कुमार सिंह, नरेन्द्र सिंह यादव, राकेश पटेल, राजू भारतीय, अमित प्रताप सिंह, रामसेवक गौतम, राजेश चन्द्र, मुकेश बाबू खरे, राजेन्द्र प्रसाद मौजूद रहे। तो वहीं झांसी प्रयागराज शिक्षक खंड के विधान परिषद के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने वाले मऊरानीपुर घाटकोटरा के हरिओम बादल ने कहा कि इस समय शिक्षकों का सबसे बड़ा मुद्दा पुरानी पेंशन की बहाली तथा स्ववित्तपोषित तथा वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का वेतनमान है। उन्होंने कहा कि जिसे कांटा लगता है, उसी को दर्द का एहसास होता है। हमने भी स्व वित्त पोषित विद्यालय में काम कर इस दर्द का एहसास किया है। नई शिक्षा नीति के बारे में हरिओम बादल ने कहा कि इस शिक्षा नीति में खूबियां भी है और खामियां भी। जो खामियां हैं, उनके लिए हम लगातार लड़ाई लड़ते रहेंगे।

शिक्षकों का भाजपा की ओर है रुझानः मुकेश मिश्रा

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा के नेतृत्व में महानगर में शिक्षक एमएलसी चुनाव हेतु बैठकें हुई। बैठक में शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने कहा शिक्षक एमएलसी हेतु भारतीय जनता पार्टी ने बाबूलाल तिवारी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। भारतीय जनता पार्टी यह चुनाव अवश्य जीतेगी। पूर्व में भी शिक्षकों का भारतीय जनता पार्टी की ओर रुझान भी हुआ है तथा संगठन भी नित्य प्रतिदिन अपने कार्यकर्ता सिपाही जोकि सदा जनहित के कार्य करते चले आ रहे हैं। पूर्ण विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी यह चुनाव अवश्य जीतेगी। शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी ने कहा शिक्षक समस्याओं के त्वरित निस्तारण एवं शैक्षिक गुणवत्ता की अभिवृद्धि हेतु सतत प्रयास के संकल्प को दोहराया । सभी सदस्यों ने एक स्वर से उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी । बैठक में कुबेर नाथ मिश्रा ,बालमुकुंद अग्रवाल, प्रेम नारायण साहू ,प्रियांशु डे ,संजीव तिवारी ,मनोज गुप्ता ,विद्या प्रकाश दुबे रहे! उपस्थित रहे विशाल रैकवार, आशीष तिवारी ,संदीप सिंह ,मुकेश यादव ,सुरेंद्र विश्वकर्मा ,आरसी शुक्ला, मनोज श्रीवास्तव ,चित्रांग दिवेदी, नीलम , कुसुम कुशवाहा आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महामंत्री राकेश ने किया तथा आभार मंडल अध्यक्ष ऋषि सैनी ने किया।

एमएलसी चुनाव के संबंध में बूथ संचालन समिति की हुई बैठक

वहीं, भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर शिक्षक एमएलसी चुनाव के संबंध में बूथ संचालन समिति की बैठक हुई। बैठक के मुख्य अतिथि झांसी के महापौर रामतीर्थ सिंघल, विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष संजीव अग्रवाल लाला रहे। अध्यक्षता जिला मंत्री रोहित गोठनकर रहे।। बैठक में आगामी शिक्षक विधायक एमएलसी चुनाव के संदर्भ में रूपरेखा बनाई गई। संचालन वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रवीण लखेरा ने किया आभार पार्षद लखन कुशवाहा ने किया। इस अवसर पर अमित बुधौलिया , मुकेश मौर्य, रवि कांत मिश्रा, उमेश यादव, सृजन त्रिपाठी, प्रवीण शिवहरे, जितेन श्रीवास, धीरज गोस्वामी, ज्योति प्रसाद, शुभम बनर्जी, गोपाल द्विवेदी उपस्थित रहे।

भाजपा एमएलसी प्रत्याशी डॉक्टर बाबूलाल तिवारी ने किया अभिनंदन

बुंदेलखंड महाविद्यालय झांसी में महाविद्यालय के पुरा छात्र शिक्षक एवं प्राचार्य रहे डॉक्टर बाबूलाल तिवारी को इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन से भाजपा प्रत्याशी घोषित किए जाने पर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। महाविद्यालय में आयोजित उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एस के राय ने डॉक्टर बाबूलाल तिवारी द्वारा बूटा महामंत्री एवं महाविद्यालय प्राचार्य रहते हुए शिक्षक समस्याओं के समाधान हेतु किए गए संघर्षों को याद करते हुए उन्हें जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी।

उन्होंने यह भी कहा कि महाविद्यालय के कई पूर्व छात्र लोकसभा,राज्यसभा, उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व वर्तमान सदस्य हैं परंतु राज्य के उच्च सदन में महाविद्यालय परिवार के किसी भी सदस्य का प्रतिनिधित्व नहीं रहा डॉक्टर बाबूलाल तिवारी अपनी प्रचंड जीत से इस कमी को पूरा करेंगे । उक्त कार्यक्रम में डॉक्टर बाबूलाल तिवारी ने श्रीमद् शिक्षक समस्याओं के त्वरित निस्तारण एवं शैक्षिक गुणवत्ता की अभिवृद्धि हेतु सतत प्रयास के संकल्प को दोहराया । इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी सदस्यों ने एक स्वर से उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक कर्मचारी छात्र एवं पूरा छात्र उपस्थित रहे ।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story