Jhansi News: यहां तुलसी की खेती से खूब कमा रहे किसान, अब खोलेंगे खुद की कंपनी

Jhansi News: बुंदेलखंड में तुलसी उगाने वाले किसान स्वयं की कंपनी खोलने जा रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के 'आत्मनिर्भर प्रदेश' से प्रभावित होकर किसानों ने ये कदम उठाया है। 500 किसानों की बढ़ी आय।

Jhansi News: यहां तुलसी की खेती से खूब कमा रहे किसान, अब खोलेंगे खुद की कंपनी
Basil cultivation in Bundelkhand 
Follow us on

Basil cultivation in Bundelkhand: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के किसानों की आय कई गुना बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश में कई योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। इन्हीं योजनाओं से प्रोत्साहन मिलने के बाद बुंदेलखंड में तुलसी की खेती को लेकर किसानों में क्रेज बढ़ा है।

तुलसी की पैदावार  से होने वाली आमदनी को देखते हुए अब किसान एक नया प्रयोग करने जा रहे हैं। सरकार की मदद से झांसी के गुरसराय ब्लॉक में 'कृषक उत्पादक संगठन' यानि एफपीओ योजना के तहत तुलसी के उत्पादों पर आधारित कंपनी का गठन करने जा रहे हैं। इस क्षेत्र के किसानों द्वारा उगाई गई तुलसी अभी तक कई प्रतिष्ठित आयुर्वेद कंपनियां खरीदती रही हैं। एफपीओ के तहत कंपनी का गठन कर इस क्षेत्र के किसान तुलसी आधारित उत्पादों का निर्माण और बिक्री खुद करेंगे।

तुलसी आधारित FPO के गठन की तैयारी

झांसी के गुरसराय, बंगरा और मऊरानीपुर में वर्तमान समय में 535 से अधिक किसान तुलसी की खेती कर रहे हैं। फसल और उत्पाद आधारित एफपीओ के गठन की कवायद के बीच गुरसराय ब्लॉक के किसान तुलसी आधारित एफपीओ के गठन की तैयारी में हैं। जिनसे बंगरा और मऊरानीपुर के तुलसी उगाने वाले किसानों को भी जोड़ा जाएगा। अभी तक आयुर्वेद कंपनियों को तुलसी बेच रहे किसानों को उम्मीद है कि खुद की कंपनी का गठन कर तुलसी से बने उत्पादों की मार्केटिंग कर अधिक लाभ कमाया जा सकेगा।

किसानों की आमदनी बढ़ रही

स्थानीय प्रगतिशील कृषक और प्रस्तावित एफपीओ के सलाहकार पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि, 'तुलसी से कई तरह के उत्पाद निर्मित होते हैं, जिनके सहारे किसान अपनी आमदनी में इजाफा कर सकते हैं। हम एफपीओ गठन को लेकर तैयारी कर रहे हैं।'

FPO को खड़ा करने में किसानों को मिलेगी मदद

नाबार्ड (Nabard) के झांसी प्रबंधक भूपेश पाल ने बताया, कि 'झांसी के कुछ क्षेत्रों में किसानों ने तुलसी की पैदावार में खास दिलचस्पी दिखाई है। गुरसराय में इसे लेकर FPO शुरू करने का प्रस्ताव है। एफपीओ की शुरुआत कराने से लेकर उनके दस्तावेजों के रखरखाव, प्रक्रियाओं से संबंधित जानकारी उत्पादन, मार्केटिंग आदि कामों में किसानों की मदद ली जा रही है।