TRENDING TAGS :
Jhansi News: इलाहाबाद झाँसी खंड शिक्षक निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लेने आए प्रेक्षक
Jhansi News: बैठक में प्रेक्षक ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने हेतु अधिकारी आयोग की गाइडलाइन का करें पूर्ण रुप से पालन करें।
Jhansi News: प्रेक्षक एस.बी.एस. रंगाराव की अध्यक्षता में इलाहाबाद-झांसी शिक्षक निर्वाचन-2023 की तैयारियों का जायजा लेने हेतु आवश्यक बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार में किया गया। बैठक में प्रेक्षक ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने हेतु अधिकारी आयोग की गाइडलाइन का करें पूर्ण रुप से पालन करें। निर्वाचन संबंधी सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं।
उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज में मतगणना के समय अधिकारियों के बैठने लिए एक कक्ष बनाया जाए तथा स्ट्रांग रूम के कक्षों की मरम्मत का कार्य कराया जाए। निर्वाचन क्षेत्र के सभी जिलों से एक्शन मैनेजमेंट प्लान प्राप्त किये जायें। मतदान एवं मतगणना हेतु तैनात कार्मिकों का प्रशिक्षण कुशल प्रशिक्षकों की देखरेख में कराया जाए। मतदान के समय प्रयोग होने वाले वैलेट पेपर आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप व्यवस्थित किए जाएं। परिवहन में लगी हुई वाहनों की स्थिति दुरुस्त रखी जाए। इसके साथ ही प्रत्येक मतदान केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाए जिससे मतदान सकुशल संपन्न हो सके।
141 मतदान स्थल व 136 मतदान केंद्र स्थापित
बैठक में मंडलायुक्त ने इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन-2023 की तैयारियों के बारे में बताया कि इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर, चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, झांसी एवं ललितपुर जनपद सम्मिलित किए गए हैं। जनपद झांसी में निर्वाचन से संबंधित नामांकन स्थल आयुक्त कार्यालय कि न्यायालय कक्ष में बनाया गया है पोलिंग पार्टियों की रवानगी एवं मतगणना बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज के कोठारी हॉल में कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र में कुल 141 मतदान स्थल एवं 136 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने हेतु कलेक्ट्रेट स्थित जन सुविधा केंद्र में मतदान/मतगणना हेतु एक कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।
आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए छह टीमें हैं गठित
निर्वाचन क्षेत्र जनपद झांसी में कुल 4639 मतदाता है जिनमें 2766 पुरुष मतदाता एवं 1873 महिला मतदाता सम्मिलित है। झांसी में 25 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। जनपद में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु 06 टीमें गठित की गई है, जो निरंतर निर्वाचन के दौरान निगरानी रखेंगी। इसके साथ ही मतदान को सकुशल संपन्न कराने हेतु 50 पीठासीन अधिकारी, 50 मतदान अधिकारी (प्रथम), 50 मतदान अधिकारी (द्वितीय), 50 मतदान अधिकारी (तृतीय) एवं 50 माइक्रो ऑब्जर्वर की उपलब्धता आवश्यकता के अनुरूप की गई है।
सात जोन व 14 सेक्टर बनाए गए
उन्होंने बताया कि मतदान संबंधी समस्त तैयारियों के साथ नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है, कुल 14 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन किया गया है। मतदान एवं मतगणना कार्मिकों की नियुक्ति कर उनका प्रथम सत्र का प्रशिक्षण 12 जनवरी 2023 को पूर्ण करा लिया गया है तथा द्वितीय सत्र का प्रशिक्षण 20 जनवरी 2023 को आयोजित किया जाना है। मतदान हेतु जनपद में कुल 25 बूथ हैं जिनके लिए कुल 07 जोन एवं 14 सेक्टर बनाये गए हैं। निर्वाचन प्रक्रिया हेतु कुल 36700 मतपत्रों को राजकीय प्रेस से मुद्रित कराया जाना है। मतदान पार्टियों एवं जोनल सेक्टर ऑफिसर के प्रयोग हेतु कुल 50 हलके वाहनों की उपलब्धता पूर्ण कर ली गई है।
यह लोग बैठक में रहे उपस्थित
बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक जोगिंदर कुमार, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस0, अपर आयुक्त प्रशासन ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी जुनेद अहमद, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आर.एस. वर्मा, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे संजय कुमार पांडे, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।