×

UP Board Exam: यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में 135 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित

UP Board Exam : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में आठवें दिन दोनों पालियों की परीक्षा में कुल 135 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

B.K Kushwaha
Written By B.K KushwahaPublished By Bishwajeet Kumar
Published on: 31 March 2022 10:37 PM IST
up board 10th 12th result 2022 latest update check official website
X

यूपी बोर्ड परीक्षा (तस्वीर साभार : सोशल मीडिया)

झाँसी। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा प्रयागराज द्वारा आयोजित परीक्षा के आठवें दिन दोनों पालियों में 135 विद्यार्थी उपस्थित रहे प्रथम पाली में चार एवं दूसरी पाली में 66 सेंटरों पर शांतिपूर्ण परीक्षा करायी गई। आज प्रथम पाली में हाईस्कूल में कृषि विषय का पेपर था जिसमें कुल 125 में से 114 विद्यार्थी उपस्थित रहे जबकि 11 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं दूसरी पाली में हाईस्कूल में मानव विज्ञान का पेपर था जिसमें एक विद्यार्थी को शामिल होना था वह भी अनुपस्थित रहा वह अनुपस्थित रहा। वहीं द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट में इतिहास विषय का पेपर था। जिसमें कुल 2484 विद्यार्थी थे जिसमें 2361 उपस्थित रहे जबकि 123 छात्र-छात्रायें परीक्षा में शामिल नहीं हुए।

जालौन और ललितपुर में परीक्षा निरस्त

यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट परीक्षा प्रयागराज द्वारा आयोजित परीक्षा के सातवें दिन दो पालियों में परीक्षा कराई गई। जिसमें प्रथम पाली में हाई स्कूल वाणिज्य विषय के पेपर में 04 तथा द्वितीय पाली में इंटर मीडिएट का अँग्रेजी विषय पेपर था जिसमें 887 छात्र-छात्रायें अनुपस्थित रहीं। वहीं जिला बलिया में पेपर आउट होने की वजह से कोड के हिसाब से झाँसी मण्डल के जिला जालौन व ललितपुर में इण्टरमीडिएट की परीक्षा निरस्त कर दी गयी जबकि झाँसी में पेपर कराया गया। प्रथम पाली में 06 सेंटरों पर परीक्षा हुई तथा द्वितीय पाली पूरे 76 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा कराई गई।

अंग्रेजी के पेपर में 887 विद्यार्थी अनुपस्थित

आज सातवें दिन हाई स्कूल प्रथम पाली में वाणिज्य विषय के पेपर में कुल 57 विद्यार्थी है जिसमें में 53 परीक्षा में शामिल हुए जबकि 04 छात्रा-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं दूसरी पाली में अँग्रेजी विषय में कुल 19,245 विद्यार्थी थे जिनमें से 18458 उपस्थित रहे तथा 887 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। इस तरह दोनो पालियो में 891 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट परीक्षा प्रयागराज के द्वारा आयोजित परीक्षा के छटवें दिन हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा दोनों पालियों में हुई, परीक्षा में प्रथम पाली हाईस्कूल व इंटर मीडिएट की परीक्षा में 544 छात्र-छात्रायें परीक्षा में अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में हाईस्कूल में संस्कृत विषय के पेपर में कुल पंजीकृत 568 विद्यार्थी थे जिनमें से 490 उपस्थित रहे जबकि 78 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं इंटर मीडिएट में चित्रकला, आलेखन, चित्र कला, प्रावैधिक व रंजनकला के पेपर में 3982में से 3516 विद्यार्थी उपस्थित रहे जबकि 466 ने परीक्षा छोड़ दी।

संगीत वादन के परीक्षा में सभी रहें उपस्थित

वहीं द्वितीय पाली में हाईस्कूल में संगीत वादन के पेपर में 22 विद्यार्थी थे जिसमें सभी 22 उपस्थित रहे। द्वितीय पाली में एक भी छात्र उपस्थित नहीं रहा, परीक्षा शांति पूर्ण सम्पन्न हुई। पाँचवे दिन दो पाली में परीक्षा में हुई जिसमें सत्तरह सौ से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। हाईस्कूल के 32 सेन्टरों पर तथा इंटर मीडिएट के 53 सेन्टरों पर परीक्षा हुई। झाँसी मण्डल झाँसी में शांतिपूर्ण परीक्षा हुई आज मण्डल में पूरी तहर नकल विहीन परीक्षायें हुई। पूरी तरह सुचिता पूर्ण ढंग से जिला प्रशासन के निर्देश में करवाई जा रही है। परीक्षा केन्द्रों पर स्टेटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

चित्रकला के पेपर में 1368 छात्र रहे अनुपस्थित

यूपी बोर्ड परीक्षा प्रयागराज के तहत जनपद में पांचवें दिन प्रथम पाली में हाईस्कूल में चित्रकला व रंजन कला पेपर जिसमें जिसमें 19975 पंजीकृत छात्र जिसमें 1860 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मलित हुए तथा 1368 छात्रों परीक्षा में शामिल नहीं हुए। वहीं इटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम पाली में भूगोल विषय का पेपर था जिसमें 1629 में से 1521 परीक्षा में विद्यार्थी सम्मलित हुए तथा 108 परीक्षा में अनुपस्थित रहे। वहीं हाईस्कूल में प्रथम पाली में कम्प्यूटर का पेपर था जिसमें 1425 में से 1335 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा थी जबकि 90 ने परीक्षा छोड़ दी।

विज्ञान के परीक्षा में 136 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

वहीं इंटरमीडिएट में द्वितीय पाली में गृह विज्ञान व वाणिज्य विषय का पेपर में 2342 में से 2206 विद्यार्थियों परीक्षा दी जबकि 136 अनुपस्थित रहे जिन्होंने परीक्षा छोडी दी। जनपद में 6322 पंजीकृत छात्रों को पेपर देना था जिसमें 5885 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी तथा 487 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी दी। इसी तरह इंटरमीडिए परीक्षा में प्रथम पाली में उर्द विषय में 29 पंजीकृत छात्रों को शामिल होना जबकि 24 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए 05 छात्रों ने परीक्षा छोड़ी। वहीं द्वितीय पाली में इटंर मीडिएट में लेखाशास्त्र का पेपर था जिसमें कुल पंजीकृत 597 विद्यार्थी थे। इनमें 573 छात्र-छात्रों परीक्षा में शामिल हुए अन्य 24 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड दी ।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story