×

Jhansi News: दीपावली पर कुम्हारों के चेहरों पर दिख रही रौनक, योगी सरकार की मदद से बदल रही जिंदगी

Jhansi News: झाँसी जनपद में इलेक्ट्रिक चाक की मदद कुम्हारों की आमदनी में इजाफा हुआ है, जिसके कारण कुम्हारों के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही है।

B.K Kushwaha
Published on: 22 Oct 2022 7:06 PM IST
Jhansi News
X

इलेक्ट्रिक चाक से मिट्टी के बर्तन बनाता कुम्हार

Jhansi News: उत्तर प्रदेश सरकार की कुम्हारों को आजीविका की मुख्यधारा से जोड़ने की कोशिशें असर दिखा रही हैं। झाँसी जनपद में इलेक्ट्रिक चाक की मदद से एक ओर जहां कुम्हारों की आमदनी में इजाफा हुआ है तो दूसरी ओर उनके उत्पादों की बिक्री के लिए भी कई तरह के प्लेटफार्म उपलब्ध कराये जा रहे हैं। कई कुम्हारों को माटी कला रोजगार योजना के तहत ऋण दिलाया गया है, जिसके बाद उनके उत्पादन में बढ़ोत्तरी हुयी है और काम का भी विस्तार हुआ है। दीये और कुल्हड़ के अलावा कई तरह के बर्तन बनाने का काम भी जनपद के कुम्हार कर रहे हैं।

हर साल दिए जा रहे इलेक्ट्रिक चाक

उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से अभी तक 80 कुम्हारों को निशुल्क इलेक्ट्रिक चाक दिए गए हैं, जबकि आने वाले दिनों में 30 कुम्हारों को चाक दिए जाने की तैयारी चल रही है। हर साल कुम्हारों को चयनित कर उन्हें इलेक्ट्रिक चाक दिए जाते हैं। कोछाभांवर के रहने वाले गौरीशंकर बताते हैं कि इस दिवाली के मौके पर बहुत सारे लोगों की डिमांड आयी है। इलेक्ट्रिक चाक मिल जाने के बाद चार गुना अधिक काम हो रहा है। प्रभुदयाल प्रजापति कहते हैं कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगने के बाद से कुल्हड़ों की डिमांड बढ़ी है और हमारा काम भी बढ़ा है। इलेक्ट्रिक चाक ने हमारे काम को आसान बनाया है।


माटी कला के उत्पादों की बढ़ रही है डिमांड

कोछाभांवर स्थित माटी कला सहकारी समिति के अध्यक्ष सुरेश प्रजापति कहते हैं कि हमारी आमदनी और ग्राहक दोनों ही बढे हैं। हमें सम्मेलनों में स्टॉल लगाने के लिए बुलाया जाता है और हमारे सामानों की बिक्री के लिए ऑनलाइन भी लोग हमसे संपर्क करते हैं। झांसी के बाहर भी हमारे दीये, कुल्हड़ और अन्य सामान जा रहे हैं। परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव बताते हैं कि कुम्हारों को इलेक्ट्रिक चाक देकर उनके उत्पादन और आमदनी में बढ़ोत्तरी के प्रयास हो रहे हैं। कुम्हारों को ऋण की योजनाओं का भी लाभ दिलाया जा रहा है। साथ ही बहुत सारे कुम्हारों की ऑनलाइन माध्यमों से उत्पादों की बिक्री में मदद की जा रही है।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story