×

Jhansi News: भांजे ने मामी से की अश्लीलता, ममेरी बहन पर डाली गंदी नजर, पुलिस में शिकायत दर्ज

Jhansi News: हद तब हो गई जब भांजे ने अपने ममेरी बहन पर नीयत डालना शुरु कर दिया। इसका विरोध मामी ने किया तो भांजे ने अपनी मामी की अश्लील फोटो व वीडियो वायरल कर दिया। यही नहीं, रिपोर्ट दर्ज करने पर मामी व ममेरी बहन को मौत के घाट उतार देने की धमकी देने लगा।

B.K Kushwaha
Published on: 29 March 2023 2:19 AM IST
Jhansi News: भांजे ने मामी से की अश्लीलता, ममेरी बहन पर डाली गंदी नजर, पुलिस में शिकायत दर्ज
X
(Pic: Social Media)

Jhansi News: पहले भांजे ने मामी के साथ अश्लीलता की। अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर मामी को जबरन ब्लैक मेल किया। हद तब हो गई जब भांजे ने अपने ममेरी बहन पर नीयत डालना शुरु कर दिया। इसका विरोध मामी ने किया तो भांजे ने अपनी मामी की अश्लील फोटो व वीडियो वायरल कर दिया। यही नहीं, रिपोर्ट दर्ज करने पर मामी व ममेरी बहन को मौत के घाट उतार देने की धमकी देने लगा। तहरीर के आधार पर प्रेमनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दो साल तक हुआ शोषण

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बल्लमपुर में रहने वाली कमला देवी (काल्पनिक नाम) ने थाने में तहरीर देते हुए बताया है कि वह बल्लमपुर की रहने वाली है। उसके घर के बगल में मातादीन रहता है, जो रिश्ते से उसका भांजा लगता है। घटना करीब दो साल पुरानी है। एक दिन मातादीन उसके घर आया और उस वक्त वह घर में अकेली थी। मातादीन ने उसे कोल्ड्रिंक पीने के लिए दी जिससे वह बेहोश हो गई थी। मातादीन ने बेहोशी हालात में ही उसकी अश्लील फोटो खींची और वीडियो बना लिया। कुछ देर बाद उसे होश आया तो मातादीन ने फोटो और वीडियो उसे दिखाकर ब्लैक मेल करके उसके साथ जबरदस्ती करके संबंध बनाता रहा और बलात्कार किया।

पीड़िता की बेटी को बनाना चाहा हवस का शिकार

तहरीर में कहा है कि हद तब हो गई, जब उसने उसकी बेटी के साथ संबंध बनाने की बात कर दी तो उसने विरोध किया तो वह धमकी देने लगा कि तुम्हारी और ज्यादा फोटो व वीडियो वायरल कर दूंगा। जब वह धमकी से नहीं डरी तो युवक ने फोटो व वीडियो गांव भर और उसके रिश्तेदारों में वायरल कर दिया। तहरीर में कहा गया है कि मातादीन उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाने हेतु डराता व धमकाता रहता था। तहरीर के आधार पर प्रेमनगर थाने की पुलिस ने मातादीन निवासी बल्लमपुर के खिलाफ 376, 506,67 (वी) आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आखिर कब रुकेंगे कटेरा में महिलाओं के साथ होने वाले अपराध

कटेरा थाना अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में इन दिनों महिलाओं के साथ अपराधों की संख्या बढ़ती जा रही है। 7 दिनों के अंदर लड़कियों को भगाने और छेड़खानी के मामलों में तीन मुकदमे पंजीकृत किए जा चुके हैं और अब एक और मामला सामने आया है, जिसमें एक किशोर ने किशोरी की फोटो का अश्लील वीडियो बनाकर फर्जी आईडी से वायरल कर दिया। कटेरा देहात के यारा गांव में रहने वाली किशोरी की चार अप्रैल को शादी होनी थी, लेकिन इस फोटो के वायरल होने से किशोरी का रिश्ता टूटने की कगार पर आ गया है। पुलिस ने आरोपी अर्जुन यादव के खिलाफ 354, 354सी504-67(ए) आईटी एक्ट की धारा के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है और युवक की तलाश कर रही है। इन चारों मामलों में अभी तक पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।



B.K Kushwaha

B.K Kushwaha

Next Story