×

Jhansi News: यार्ड में संरक्षा की पहलुओं पर विशेष ध्यान देना होगा, बोले महाप्रबंधक

Jhansi News: उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सतीश कुमार की अध्यक्षता में उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में संरक्षा व समयपालन समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ।

B.K Kushwaha
Published on: 10 Jan 2023 8:46 PM IST
Jhansi News In Hindi
X

झांस: Photo- Social Media

Jhansi News: उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सतीश कुमार की अध्यक्षता में उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में संरक्षा/समयपालन समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में महाप्रबंधक ने कहा कि यार्ड में संरक्षा के पहलुओं का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है। साथ ही उन्होंने वर्क साइटों पर संरक्षा और सुरक्षा का ध्यान देने की आवश्यकता जताई। सतीश कुमार ने मशीनों के अनुरक्षण तथा उनके उपयोग की विशेष मॉनिटरिंग की बात भी कही। इस बैठक के दौरान आर ओ बी/ आर यू बी निर्माण, लिमिटेड हाइट सबवे में जल भराव एलार्म चेन पुलिंग, ट्रेस पासिंग कोहरे में रेल परिचालन आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

इस बैठक के दौरान महाप्रबंधक सतीश कुमार ने सर्वप्रथम संकेत एवं दूरसंचार विभाग के अधिकारियों सहित प्रयागराज मंडल एवं अन्य संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को गाज़ियाबाद-दीनदयाल उपाध्याय खंड के भारतीय रेल के सबसे लंबे पूर्णत: स्वचालित सिगनलिंग सेक्शन बनने पर बधाई दी। इस दौरान प्रदान मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अधिकारी एम.के. बेउरा ने एक पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से उत्तर मध्य रेलवे के संकेत एवं दूरसंचार विभाग की उपलब्धियों के विषय में बताया।

महाप्रबन्धक ने 6 रेल कर्मचारियों को प्रदान किए संरक्षा पुरस्कार

उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबन्धक सतीश कुमार, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, मनीष कुमार गुप्ता एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झाँसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित 06 रेल कर्मचारियों को महाप्रबन्धक के द्वारा संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कृत कर्मचारियों में अवतार सिंह, ट्रैकमैन-I/तालबेहट/झांसी मण्डल, अनुज पटेल, ट्रैकमैन-IV /माताटीला/झांसी मण्डल, केदार सिंह चाहर, एस.एस.ई./पी.वे./फतेहपुर सीकरी/आगरा मण्डल, राजेन्द्र सिंह, ट्रैकमैन-III मथुरा/आगरा मण्डल, पवन कुमार, ट्रैकमैन-IV मथुरा/आगरा मण्डल एवं लालता प्रसाद, प्वाइण्टसमैन/झिंगुरा/प्रयागराज मण्डल शामिल हैं।

लालता प्रसाद, बने माह दिसम्बर, 2022 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी

लालता प्रसाद, को माह दिसम्बर, 2022 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी के संरक्षा पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। लालता प्रसाद 21 दिसंबर 22 को 08-16 की पाली में कार्यरत थे तो इन्होंने गाड़ी सं. 15483 से आल राईट सिग्नल का आदान प्रदान करते समय 09:01 बजे पिछले एसएलआर NFR 135852/C के हावड़ा एण्ड ट्राली के एक्सल बाक्स के तीन बोल्ट मिसिंग रिपोर्ट किया। गाड़ी को मिर्जापुर में टीएक्सआर द्वारा अटेण्ड करने पर 60 किमी/घंटा की गति से 10:35 बजे विंध्यांचल स्टेशन पर चलाने का मेमो दिया गया। विंध्यांचल में तीनों बोल्ट को लगाकर 90 किमी/घंटा की गति से प्रयागराज तक चलाया गया। प्रयागराज में एक्सल की प्रापर फिटिंग की गयी। इस प्रकार इनके द्वारा त्वरित कार्यवाही कर एक संभावित दुर्घटना को रोका गया। इस संबंध में लालता प्रसाद के परिवार को भी एक पत्र भेज कर उसके माध्यम से धन्यवाद दिया गया।

फतेहपुर स्टेट का बब्बू राजा सालों से किए था सरकारी जमीन पर कब्जा

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस के निर्देशन में पुलिस और प्रशासन की टीम ने बुलडोजर चलाकर सालों से सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे को मुक्त कराया है। इस कार्रवाई से वहां के लोगों में खुशी का माहौल है। इस जमीन पर फतेहपुर स्टेट का बब्बू राजा कब्जा किए हुए था।

पिछले कुछ दिनों पूर्व सेक्टर पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में हुआ था बवाल

पूँछ थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर स्टेट में पिछले कुछ दिनों पूर्व सेक्टर पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में बवाल हो गया था जिसमें 22 लोग नामजद एवं 52 लोगों पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें 3 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। आज विवादित सेक्टर जिसकी लंबाई करीब पंद्रह सौ फुट एवं चौड़ाई वीस फुट रही होगी। पुलिस प्रशासन ने बाबा का बुलडोजर चलाकर सेक्टर से अतिक्रमण को हटा दिया गया। ज्ञात हो इस सेक्टर को लेकर बरसों से विवाद की स्थिति बनी हुई थी। कार्रवाई करने वालों में नायब तहसीलदार मोठ, लेखपाल अशोक कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह भारी-भरकम पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story