×

Jhansi News: ट्रांसफार्मर पर जिंदा जला सविंदा लाइनमैन, मौत

Jhansi News: शटडाउन लेकर ट्रांसफार्मर पर काम कर रहे विद्युत विभाग के संविदा कर्मी की करंट से झुलसने पर मौत हो गई। घटना उस समय हुई, जब एबीएस स्टेशन से बिना जाने समझे सप्लाई चालू कर दी गई।

B.K Kushwaha
Published on: 4 Feb 2023 7:53 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News (Social Media) 

Jhansi News: जरा-सी लापरवाही ने एक जिंदगी खत्म कर दी। शटडाउन लेकर ट्रांसफार्मर पर काम कर रहे विद्युत विभाग के संविदा कर्मी की करंट से झुलसने पर मौत हो गई। घटना उस समय हुई, जब एबीएस स्टेशन से बिना जाने समझे सप्लाई चालू कर दी गई। सूचना पर पुलिस व विभाग के अफसर मौके पर पहुंच गए। रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर में रहने वाला बृजभान विद्युत विभाग में संविदा पर काम करता था। उसकी तैनाती गल्ला मंडी सब स्टेशन पर थी। शिवाजी नगर में एक विद्यालय के पास लगे ट्रांसफार्मर की केबिल जल गई। अधिकारियों ने शटडाउन लिया और इसके बाद ब्रजभान अपने साथियों के साथ ट्रांसफार्मर ठीक करने चला गया। अभी वह काम कर ही रहा था कि अचानक सप्लाई चालू हो गई। इससे वह करंट की चपेट में आ गया। उसके शरीर ने आग पकड़ ली और पल भर में एक जिंदगी मौत के आगोश में चली गई। जानकारी मिलते ही विभाग व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों का कहना है कि घटना में लापरवाही की जांच कराई जाएगी और दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

दस साल से संविदा पर लाइनमैन था बृगभान

लाइनमैन शुभम ने बताया कि बृगभान दस साल से संविदा पर काम कर रहा था। वह पानी वाली धर्मशाला के पास किराए के मकान में रहता था। शुभम ने बताया कि हम पावर हाउस में थे। तभी एसएसओ ने कहा था कि शिवाजी नगर ज्ञानस्थली स्कूल के पास ट्रांसफार्मर से तेल गिरने की शिकायत आई थी। इस पर मैं, वृगभान, हेल्पर विनय राय, रवि श्रीवास और उमशे के साथ मौके पर गए थे। वहां तेल गिर रहा था।

साथियों में आक्रोश, हड़ताल पर बैठे

वहीं, साथी के साथ हुई घटना से संविदा कर्मियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। बिजली विभाग के संविदाकर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर मेडिकल कालेज पहुंचकर हंगामा शुरु कर दिया। विद्युत संविदा मजदूर संगठन के अध्यक्ष श्याम सुंदर का कहना है कि शटडाउन होने के बावजूद बिजली सप्लाई शुरु होना बड़ी लापरवाही है। सरकार की तरफ से पांच लाख रुपए मुआवजा मिलता है, लेकिन इतनी राशि में कुछ नहीं होता। उन्होंने परिवार को 50 लाख मुआवजा, पत्नी को सरकारी नौकरी मिले और लापरवाही कर्मचारी पर कार्रवाई हो। उधऱ, नवाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

फाँसी लगाकर दे दी जान

सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के कन्हैयापुरम कालोनी में रहने वाले जगदीश अहिरवार ने कतिपय कारणों के चलते फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

जहर से युवक की मौत

दतिया के थाना जिगना के ग्राम उपगुंवा निवासी रामू ने बीमारी के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उपचार के लिए उसे मेडिकल कालेज लाया गया। यहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

तीन सगे भाइयों पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज

अदालत के आदेश पर महिला थाने की पुलिस ने तीन सगे भाइयों पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसने रक्सा निवासी इंद्र राजपूत से दस हजार रुपए उधार लिए थे। 12 अगस्त 2022 को वह ब्याज की रकम देने के लिए इंद्र के घर पर गई थी। वहां इंद्र के अलावा उसके भाई संतोष और सुरेश भी थे। पैसा लौटाने के समय इंद्र ने उसका हाथ पकड़ लिया। विरोध करने पर उसने दोनों भाइयों को बुला लिया। इसके बाद तीनों उसे घसीटकर कमरे में ले गए थे। वहां तीनों ने उसके साथ रेप किया। आरोपियों ने किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया था। इसकी शिकायत पुलिस अफसरों से की मगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था। इसके बाद पीड़िता ने अदालत की शरण ली थी। अदालत के आदेश पर तीन भाइयों के खिलाफ दफा 376डी व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story