×

Jhansi News: गन्दगी देख भड़के एसएसपी, दिया साफ-सफाई और व्यवस्था ठीक करने का आदेश

Jhansi News: परेड़ निरीक्षण के उपरान्त पुलिस कन्ट्रोल रूम, डायल 112, परिवहन शाखा, शस्त्रागार, भोजनालय, पुलिस लाइन परिसर एवं पुलिस लाइन की विभिन्न मदों का निरीक्षण किया गया।

B.K Kushwaha
Published on: 9 Dec 2022 7:17 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News (Newstrack)

Jhansi News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने शुक्रवार को परेड़ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परेड़ में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। परेड़ निरीक्षण के उपरान्त पुलिस कन्ट्रोल रूम, डायल 112, परिवहन शाखा, शस्त्रागार, भोजनालय, पुलिस लाइन परिसर एवं पुलिस लाइन की विभिन्न मदों का निरीक्षण किया गया। एसएसपी ने पुलिस लाइन आरक्षी बैरकों, नवीन बैरक का निरीक्षण किया गया तथा बैरकों की नियमित साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर अवनीश कुमार गौतम, अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय एवं अन्य पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।

यातायात नियमों का पालन हेतु सड़क सुरक्षा सम्बन्धी दिलायी गयी शपथ

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने जनपद की यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने एवं यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से पुलिस कार्यालय पर मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारीगण को यातायात नियमों का पालन हेतु सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ दिलाई गयी ।

एसएसपी ने बताया गया कि विगत समय में सबसे ज्यादा पुलिसकर्मियों की मृत्यु सड़क दुर्घटना से हुयी है। सभी को वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जो नियम है, उनका शत प्रतिशत अनुपालन करना चाहिए ताकि स्वयं तथा परिवार को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंच सके।

महोदय द्वारा सभी जनपद वासियों से यातायात नियमों के पालन करने की अपील की गयी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी नगर राजेश कुमार राय, क्षेत्राधिकारी सदर अवनीश कुमार गौतम, क्षेत्राधिकारी कार्यालय सुश्री श्वेता कुमारी, समस्त कार्यालयों के शाखा प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।

बकरी चोर तस्कर गिरफ्तार, चार पहिया वाहन बरामद

बिजौली चौकी प्रभारी अश्वनी दीक्षित ने बल्लमपुर रोड में डगरिया रोड के पास चेकिंग के दौरान (यूपी 78सीएम-907) गाड़ी को रोक लिया। चेकिंग के दौरान गाड़ी के अंदर से छह बकरी बरामद की है।

इस मामले में नवाबाद थाना क्षेत्र के सैंयर गेट बाहर मोहल्ले में रहने वाले आलिम और खुशीपुरा निवासी जावेद को गिरफ्तार कर लिया। यह चोर बकरी चोरी करके ले जा रहे थे। यह गिरोह काफी दिनों से बकरी चोरी की तस्करी कर रहा हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेजा गया।

पत्नी को भरण पोषण न देने पर वारंट पर पति गिरफ्तार

बड़ागांव थाने की पुलिस ने पत्नी को भरण पोषण न देने पर अदालत द्वारा जारी किए गए वारंट पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक बड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम उड़ैना निवासी राजकुमार यादव को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी ने बताया है कि न्यायालय द्वारा उसकी पत्नी आशा देवी को बरण पोषण 24 हजार रुपया देने को कहा गया तो वह रुपया देने में असफल रहा। अभियुक्त के कोई संपत्ति न मिलने व 24 हजार रुपये भत्ते की रकम न देने पर अदालत ने वारंट जारी किया था। वारंटी को अदालत में पेश किया। वहां से उसे जेल भेजा गया।

वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने उन्नाव गेट बाहर मोहल्ले में रहने वाले विकास हयारण को गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश किया। वहां से उसे जेल भेजा गया। वहीं, उल्दन थाने की पुलिस ने ग्राम लठेसरा निवासी नंदराम को गिरफ्तार कर लिया। इस आरोपी को घरेलू हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया गया।

कॉपर तारों के तस्कर गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

भेल चौकी पुलिस ने गोपालपुरा नहर के पास से बबीना क्षेत्र में रहने वाले जहिर खान, तालबेहट के मुवतोरा निवासी राजीव कुमार और खैलार निवासी सगीर को गिरफ्तार कर लिया।

तीनों अभियुक्तों के पास से कॉपर तार, एक मोटर साइकिल बिना नंबर, 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश किया। वहां से उनको जेल भेजा गया।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story