TRENDING TAGS :
झाँसी: शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ मतदान, पड़े कुल 1017 वोट
वोटिंग समाप्ति होने तक कुल 1354 मतदाताओं में से 1017 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
मतदान
झाँसी: दतावली कला ब्लॉक मोठ जनपद झाँसी में कुल वोटरों की संख्या 1354, कुल मत 1017 पड़े हैं। मतदान प्रतिशत 75.11 रहा। मतदान प्रक्रिया सकुशल समाप्त हुई। यह मतदान प्रेक्षक राज्य निर्वाचन आयोग की उपस्थिति और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुनर्मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया गया।
मतदान के दौरान जिलाधिकारी आंद्रा वामसी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । प्रशासन व पुलिस विभाग के कई अधिकारी पूरे दिन मतदान स्थल पर ही डटे रहे। ग्रामीणों की प्रत्येक गतिविधियों पर नजर बनाए रहे। पूर्व में हुए बवाल से प्रशासन किसी प्रकार चूक न हो। जिससे पुनः किसी प्रकार से शांति व्यवस्था भंग न हो जाए।
15 अप्रैल को हुआ था बवाल
मालूम हो कि 15 अप्रैल को थाना क्षेत्र के ग्राम दतावली कला में पंचायत चुनाव के दौरान फर्जी वोटिंग को लेकर भारी बवाल हो गया था, जिसमें ग्रामीणों द्वारा जमकर पत्थरबाजी की गई थी। और मतपेटी भी लूट ली गयी थी। बवाल की घटना के बाद जिलाधिकारी ने 21 अप्रैल को ग्राम में दुबारा मतदान कराने का आदेश दिया था। मगर ग्रामीण इतने भयभीत थे कि पुनः मतदान करने के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन प्रभारी निरीक्षक समथर शिव प्रसाद द्वारा मुनादी कराकर ग्रामीणों को निडर एवं सुरक्षित रहने का भरोसा दिलाया, जिससे लोगों ने पुनर्मतदान करने का मन बनाया। हालांकि लोगों के जेहन में पूर्ण रूप से खौफ खत्म नहीं हुआ। लेकिन लोगों ने जिस तरह मतदान में भाग लिया। जिससे खौफ खत्म होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।
दतावली कला ब्लॉक मोठ जनपद झाँसी
कुल 1017 मतदाताओं ने दिए वोट
आज सुबह से ही दोनो बूथों पर वोटिंग के लिए लाइन लग गई। वोटिंग समाप्ति होने तक कुल 1354 मतदाताओं में से 1017 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। कुल 75 प्रतिशत मतदान हुआ ।मतदान के दौरान प्रेक्षक राज्य निर्वाचन आयोग बी एस उपाध्याय सहित अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह, सदर उपजिलाधिकारी राजकुमार ,तहसीलदार मोठ लालकृष्ण ,क्षेत्राधिकारी गरौठा अभिषेक कुमार राहुल ,क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन ए के चौरसिया एवं गुरसराय ,शाहजहांपुर, पूछ, एरच सहित अन्य थानों का पुलिस बल मौजूद रहा।