×

झांसी में पुलिस-बदमाश में मुठभेड़, दो पुलिसकर्मियों को लगी गोली

Gagan D Mishra
Published on: 24 Sept 2017 6:22 AM IST
झांसी में पुलिस-बदमाश में मुठभेड़, दो पुलिसकर्मियों को लगी गोली
X
झांसी में पुलिस-बदमाश में मुठभेड़, दो पुलिसकर्मियों को लगी गोली

झांसी: यूपी को अपराधमुक्त बनाने के लिए योगी कि पुलिस लगातार बदमाशों की धड़पकड़ में लगी हुई है। इसी क्रम में शनिवार रात बुल्न्देल्खंड के झांसी में एक इनामी अपराधी को पकड़ने गयी पुलिस से मुठभेड़ हो गयी । फायरिंग में बड़ागांव के कोतवाल समेत एक सिपाही घायल हो गया । इस फायरिंग में बदमाश भी घायल हुआ है । बतादे, जब से सूबे में योगी सरकार बनी है तब से अब तक 425 मुठभेड़ हो चुकी है ।

यह भी पढ़ें...योगी राज के 6 महीने: 18वें को भी निपटा दिया, यूपी से होगा जरायम का खात्मा

दरअसल, झाँसी के बडागांव थाना इलाके में शनिवार शाम पुलिस 25 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ने के लिए जंगल में घुसी थी । जिसपर पुलिस पर बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग कर दी । जवाब में पुलिस ने भी कई राउंड फायरिंग की। बदमाशों की गोली से बड़ागांव थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार और स्वात टीम के सिपाही को गोली लग गई।

वहीं करीब दो घंटे की कोशिश के बाद इनामी बदमाश को पकड़ने में सफलता मिली ।

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story