×

Jhansi News: प्लेटफार्म नंबर एक और दो से हटाया गया 110 साल पुराना ओवरब्रिज, साढ़े पांच घंटे रहा रेलवे ट्रैफिक का ब्लॉक

Jhansi News: इस ब्रिज की ऊंचाई कम होने के चलते उन्हीं होल में बोल्ट लगाकर ब्रिज में गर्डर जोड़कर उसे चार फीट तक ऊपर उठा दिया गया था। अब रेलवे ने इस पुल की उम्र पूरी होने पर जमींदोज करना शुरू कर दिया है।

Gaurav kushwaha
Published on: 13 Dec 2024 9:21 PM IST
Jhansi News ( Photo- Newstrack )
X

Jhansi News ( Photo- Newstrack )

Jhansi News: मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के निर्देश पर शुक्रवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक और दो से 110 साल पुराना ओवरब्रिज को हटाया गया है। प्लेटफार्म नंबर चार व पांच पर बचा शेष पुल 20 दिसंबर को हटाया जाएगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने साढ़े पांच घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक दिया है। एक और दो प्लेटफार्म पर आने जाने वाली ट्रेनों को प्लेटफार्म नंबर चार व पांच से निकाला गया।

ब्रिटिश कंपनी इंडियन मिडलैंड रेलवे ने झांसी में रेल लाइन बिछाने का निर्णय लिया। मिडलैंड रेलवे ने ही साल 1880 में झांसी रेलवे स्टेशन का निर्माण कराया था। यहां शुरुआत में तीन प्लेटफार्म बनाए गए, जिन्हें जोड़ने के लिए 1914 में 14 फीट ऊंचा ओवरब्रिज का निर्माण भी कराया गया था। बताया गया कि इस बात का आभास था कि आने वाले समय में इस ब्रिज की ऊंचाई बढ़ानी होगी। यही कारण रहा कि ब्रिज के पिलर में पहले से ही ढलाई कर होल बनाए गए थे। इस पर रेल मंडल ने 1997 में काम भी किया, जब रेल संचालन के लिए विद्युतीकरण हुआ और ओएचई लाइन बिछानी पड़ी। इस ब्रिज की ऊंचाई कम होने के चलते उन्हीं होल में बोल्ट लगाकर ब्रिज में गर्डर जोड़कर उसे चार फीट तक ऊपर उठा दिया गया था। अब रेलवे ने इस पुल की उम्र पूरी होने पर जमींदोज करना शुरू कर दिया है।

बताते हैं कि शुक्रवार की सुबह आठ से लेकर दोपहर 1.30 बजे तक पावर ब्लॉक लिया गा। साढ़े पांच घंटे की अवधि में झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर आने वाली ट्रेनें प्लेटफार्म नंबर तीन पर रोकी गई। साथ ही इन प्लेटफार्म पर पुल के पास यात्रियों का आना जाना भी प्रतिबंधित रहा है।

शेष हिस्सा 20 दिसंबर को हटाया जाएगा

सौ साल से भी अधिक पुराना ओवरब्रिज अपनी उम्र पूरी कर चुका है। इसकी उपयोगिता भी दूसरे ब्रिज बनने के चलते कम हो गई। शुक्रवार को प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर ओवरब्रिज का कुछ हिस्सा हटाया गया है। शेष पुल का हिस्सा 20 दिसंबर को हटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ओवरब्रिज के कुछ हिस्से को हटाने के लिए 140 कुंतल क्रेन का उपयोग किया गया।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story