×

Jhansi News: झांसी में 2,000 से ज्यादा लोगों ने डांडिया का लुफ्त उठाया, देखें वीडियो

Jhansi News: कार्यक्रम में आईटीआई क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली युवतियों के द्वारा अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया तो सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया।

B.K Kushwaha
Published on: 23 Oct 2023 7:01 AM GMT (Updated on: 23 Oct 2023 10:08 AM GMT)
X

डांडिया खेलते हुए (न्यूजट्रैक)

Jhansi News: झांसी जनपद में साथी ग्रुप के द्वारा लक्ष्मी गार्डन में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नीलम यादव शामिल हुईं। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान मौजूद नारी शक्ति ने माता रानी के भजन और गीतों पर जमकर डांडिया खेला। भूमिका सिंह ने बताया इस कार्यक्रम का उद्देश्य छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारना और वृद्धा आश्रम के माध्यम से अधिक से अधिक वृद्धजनों को लाभ पहुंचाना है।

झांसी में हुआ सबसे बड़ा डांडिया कार्यक्रम

कार्यक्रम में आईटीआई क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली युवतियों के द्वारा अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया तो सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। यह झांसी का अब तक का सबसे बड़ा डांडिया प्रोग्राम था जिसमें लगभग 2000 से ढाई हजार लोगों ने हिस्सा लिया। विभिन्न-विभिन्न प्रकार की वेशभूषाओं में लोगों ने गरबा और डांडिया खेला कार्यक्रम में डांडिया कपल डांडिया क्वीन व डांडिया कॉस्टयूम मुख्य आकर्षण रहा। विजय रहने वाले प्रतिभागियों को संस्था की तरफ से विभिन्न विभिन्न प्रकार के पुरस्कार दिए गए।


मौके पर मौजूद जनता ने बताया की झांसी में समय-समय पर ऐसे प्रोग्राम आयोजित होते रहने चाहिए जिससे लोगों का उत्साह वर्धन एवं हमारी संस्कृति जीवित रहती है। प्रोग्राम में सारी व्यवस्थाएं थी प्रोग्राम में आकर्षण का केंद्र रहे भालू और टेडी बेयर के साथ भी लोगों ने जमकर डांडिया खेला। वहीं निर्णायक मंडल में भूमिका सिंह,किरण गौतम, कुसुम पांडे, अनुपमा सोनी रहीँ। अंत में योगेश कुमार ने सभी का आभार व्यक्त कियाl

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story