TRENDING TAGS :
Jhansi News: हर बुंदेलखंडी शिवरात्रि से पहले पहुंचना चाहता है महाकुंभ, 5 स्पेशल ट्रेन से रवाना किए 20 हजार यात्री
Jhansi News: महाकुंभ में शिवरात्रि से पहले हर सनातनी डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंचना चाह रहा है। जिसके लिए बुंदेलखंड की जनता भी हर परेशानी से रूबरू होते हुए प्रयागराज पहुंचना चाहती है।
Jhansi News
Jhansi News: प्रयागराज में चल रहे आस्था के महाकुंभ में शिवरात्रि से पहले हर सनातनी डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंचना चाह रहा है। जिसके लिए बुंदेलखंड की जनता भी हर परेशानी से रूबरू होते हुए प्रयागराज पहुंचना चाहती है। शनिवार को झांसी वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर अचानक पूरे बुंदेलखंड से आए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ रेल प्रशासन के लिए आफत बन गई।
आनन फानन ने पांच स्पेशल ट्रेन के माध्यम से बड़ी जद्दोजेहद के बाद लगभग 20 हजार श्रद्धालुओं को रवाना किया गया। अव्यवस्था न फैली इसके लिए रेल प्रशासन आरपीएफ, जीआरपी और समाजसेवियों द्वारा सभी गेट बंद कर कतार बद तरीके से सभी श्रद्धालुओं को टिकट जांच के बाद ट्रेन में सवार किया गया।उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के स्नान को लेकर बुंदेलखंड की जनता में भी शिवरात्रि से पहले आस्था के कुंभ में डुबकी लगाने की आस्था की होड़ मची हुई है। जिसको लेकर झांसी मंडल रेल को सबसे ज्यादा कुंभ यात्रा को सकुशल यात्रा बनाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। पिछले दिनों दिल्ली स्टेशन के बाद झांसी में अचानक पहुंची अनियंत्रित भीड़ को संभालने के लिए रेल प्रशासन को एक बड़ी तादाद पुलिसकर्मी को लगाकर काफी यात्रियों को ट्रेन बैठाकर रवाना किया गया था। शनिवार को शाम अचानक बुंदेलखंड के जिला ललितपुर, जालौन और उत्तर प्रदेश से सटे मध्य प्रदेश के जिलों से प्रयागराज जा रहे हजारों यात्रियों की संख्या ने झांसी वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर रेल प्रशासन को परेशानी में खड़ा कर दिया। ललितपुर से झांसी से कुंभ जाने के लिए पहुंचे बालकदास ने बताया कि सालों बाद आए इस कुंभ में स्नान करने के लिए उन्होंने काफी समय पहले तैयारी कर रखी थी। लेकिन कुंभ की शुरुआत में वहां बहुत ज्यादा भीड़ होने और भगदड़ में कई मौतें होने के बाद अब कुंभ के आखरी समय में शिवरात्रि पर उन्होंने परिवार सहित कुंभ में जाने का प्लान बनाया है।
जिसके लिए वह दोपहर दो बजे ललितपुर से बस के द्वारा परिवार सहित झांसी स्टेशन पहुंच गए थे।लेकिन उनको ट्रेन तो मिली लेकिन वह उसमें सवार न हो सके। और कई ट्रेनें उनके सामने से निकल गईं। उन्होंने बताया कि जैसे जैसे शाम हो रही थी वैसे वैसे ही यात्रियों की संख्या भी बढ़ती जा रही थी। रेल पुलिस की तरफ से व्यवस्था काफी की गई थी लेकिन बढ़ती भीड़ के सामने सब व्यवस्थाएं कम पढ़ रही थी। जनसंपर्क अधिकारी मनोज सिंह ने बताया कि शनिवार और शिवरात्रि का पर्व आने की वजह से प्रयागराज जाने के लिए अचानक स्टेशन पर दोपहर से यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी थी। दोपहर तक लगभग 5 यात्रियों को व्यवस्थित तरीके ट्रेन में सवार कर रवाना किया गया था। वहीं रात तक स्टेशन पर भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसको संभालने के लिए आरपीएफ और जीआरपी को बुलाया गया। यात्रियों को सर्कुलेटिंग एरिया में रोक सभी को एक एक कर स्टेशन में प्रवेश दिया गया। इस दौरान सभी के टिकट भी चेक किए गए। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पांच स्पेशल ट्रेनों के