×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi News: 54वीं JDCA डॉ.वृन्दावन लाल वर्मा लीग कम नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता

Jhansi News: कोलंबस क्रिकेट क्लब की ओर से मेघराज ने 6 रन देकर 3 विकेट और मोहम्मद शाहिद ने 6 रन देकर 2 विकेट लिए। मोहम्मद शाहिद को जेडीसीए कंपनी सचिव हेमंत नायक ने आस्था फार्मास्यूटिकल्स प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।

Gaurav kushwaha
Published on: 4 Oct 2024 5:44 PM IST
Jhansi News: 54वीं JDCA डॉ.वृन्दावन लाल वर्मा लीग कम नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता
X

jhansi News (Pic- Newstrack)

Jhansi News: झांसी जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 54वीं जेडीसीए डॉ. वृंदावन लाल वर्मा लीग सह नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच डॉ. विजय भारद्वाज के मुख्य आतिथ्य में जय एकेडमी एवं कोलंबस क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया। कोलंबस क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रन बनाए, जिसमें भास्कर सिंह ने 53 रन (41 गेंद 6 चौके), मो. शाहिद ने 30 रन (15 गेंद 6 चौके), रोहन डेविड ने 28, लक्ष्मी नारायण ने 20, अमन मिश्रा ने 18 एवं सीताराम ने 16 रनों का योगदान दिया।

जय अकादमी की ओर से शुभ यादव ने 32 रन देकर 5 विकेट, दीपांशु ने 2 और आकाशांश ने 1 विकेट लिया। 194 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी जय अकादमी 13.4 ओवर में 25 रन ही बना सकी। कोलंबस क्रिकेट क्लब की ओर से मेघराज ने 6 रन देकर 3 विकेट और मोहम्मद शाहिद ने 6 रन देकर 2 विकेट लिए। मोहम्मद शाहिद को जेडीसीए कंपनी सचिव हेमंत नायक ने आस्था फार्मास्यूटिकल्स प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।

आज का दूसरा मैच बुंदेलखंड यूनाइटेड एवं दातार नगर परवई के मध्य जेडीसीए के कंपनी सचिव हेमंत नायक के मुख्य आतिथ्य में खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दातार नगर परवई ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 220 रन बनाए। अंकित कबूतरा 69 (36 गेंदों में 8 चौके, 2 छक्के), अंकेश कुमार 56 (30 गेंदों में 9 चौके, 1 छक्का), रूपेश कबूतरा 21 एवं जितेंद्र ने 14 रनों का योगदान दिया। बुंदेलखंड यूनाइटेड की ओर से कुणाल रायकवार ने 35 रन देकर 3 विकेट, प्रीतिश ने 38 रन देकर 2 विकेट, मो वसीम एवं अक्षत ने एक-एक विकेट लिया। 221 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी बुंदेलखंड यूनाइटेड 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी। हिमांशु 52 (48 गेंदों पर 4 चौके, 2 छक्के) और मयंक सिंह 36 रन (26 गेंदों पर 4 चौके, 2 छक्के) के अलावा कोई भी बल्लेबाज संघर्ष नहीं कर सका। दातार नगर परवई की ओर से अंकित ने 20 रन देकर 4 विकेट, नरेंद्र कुमार ने 29 रन देकर 3 विकेट और अंकेश कुमार व रूपेश ने एक-एक विकेट लिया। अंकित को सीनियर क्रिकेटर सदाशिव टंडन ने आस्था फार्मास्यूटिकल्स प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। यह जानकारी जेडीसीए सचिव अजय मिश्रा ने दी।



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story