×

Jhansi News: बुंदेलखंड बन रहा सोलर पावर का हब, 2025 में सोलर पार्क से शुरू हो जाएगा बिजली उत्पादन

Jhansi News: प्लांट के निर्माण में जुटी कम्पनी के अफसरों के अनुसार सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े काम तेजी के साथ चल रहे हैं। सोलर पैनल के लिए टेंडर जारी किए जा चुके हैं, जिसकी प्रक्रिया पूरी होने की अवस्था में है।

Gaurav kushwaha
Published on: 29 Oct 2024 6:20 PM IST
Jhansi News: बुंदेलखंड बन रहा सोलर पावर का हब, 2025 में सोलर पार्क से शुरू हो जाएगा बिजली उत्पादन
X

Jhansi News (Pic- Social Media)

Jhansi News: बुंदेलखंड क्षेत्र को सौर ऊर्जा उत्पादन के केंद्र के रूप में विकसित करने की यूपी सरकार की कोशिश बहुत जल्द मूर्त रूप लेने वाली है। झांसी जिले के गरौठा तहसील क्षेत्र में बन रहा 600 मेगावाट का सौर ऊर्जा पार्क अगले साल यानी 2025 में बिजली पैदा करने लगेगा। यह प्लांट राज्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा।

2600 एकड़ से अधिक जमीन का हुआ अधिग्रहण

यहां जमीन से जुड़े लीज एग्रीमेंट का लगभग 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। लगभग 2700 एकड़ क्षेत्रफल में पार्क का निर्माण होना है और 2600 एकड़ से अधिक जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है। लगभग 2000 किसानों से जमीन ली गयी है और जमीन का कुछ हिस्सा सरकारी है। गरौठा सोलर पार्क परियोजना क्षेत्र के 8 गांव सुजानपुरा, जलालपुरा, जसवंतपुरा, नदौरा, बरारु, पुरा, खदौरा और मोती कटरा में फैली है।

ग्रिड सब स्टेशन किया जा रहा तैयार

टुस्को लिमिटेड को इस सोलर पार्क की स्थापना का काम कर रहा है। प्लांट के निर्माण में जुटी कम्पनी के अफसरों के अनुसार सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े काम तेजी के साथ चल रहे हैं। सोलर पैनल के लिए टेंडर जारी किए जा चुके हैं, जिसकी प्रक्रिया पूरी होने की अवस्था में है। सोलर पार्क के साथ ही 220/400 केवी ग्रिड सब स्टेशन की स्थापना का काम चल रहा है। उत्तर प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड यहां ग्रिड सब स्टेशन की स्थापना का काम कर रहा है। सोलर पार्क में सोलर पैनल लगाने के लिए टेंडर जारी किये जाने के बाद अब इसे फाइनल किये जाने की प्रक्रिया चल रही है। यहां इंटरनल पावर एवाक्यूएशन सिस्टम का काम पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को दिया गया है। सिस्टम तैयार करने का काम चल रहा है।

कुशल और अकुशल व्यक्तियों को रोजगार के अवसर

पार्क निर्माण की अवधि में और उसके बाद बड़ी संख्या में कुशल और अकुशल व्यक्तियों के लिए रोजगार के अवसरों को सृजित करने में भी मददगार साबित हो रहा है। अनुमान है कि प्लांट के निर्माण की अवधि में 5000 से अधिक कुशल और अकुशल लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और प्लांट के तैयार हो जाने के बाद लगभग 500 से अधिक कुशल और अकुशल व्यक्तियों को इसमें रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

2025 में शुरू हो जाएगा बिजली का उत्पादन

टुस्को लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज सरदाना ने बताया कि झांसी के गरौठा में 600 मेगावाट के सोलर पार्क की स्थापना का काम चल रहा है। लीज एग्रीमेंट, सोलर पैनल का टेंडर, इंटरनल पावर एवाक्यूएशन सिस्टम, ग्रिड सब स्टेशन की स्थापना के काम तेजी से चल रहे हैं। हमें उम्मीद है कि वर्ष 2025 में हम काम पूरा कर लेंगे और यहां बिजली उत्पादन का काम शुरू हो जाएगा।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story