×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi News: चारा योजना बनाकर संस्थान ने देश के लिए सराहनीय कार्य किया हैः डॉ अशोक कुमार सिंह

Jhansi News: उन्होंने कहा कि आगामी समय की चुनौतियों को दृष्टिगत रखते हुए कम भूमि, कम पानी में अधिक उत्पादन करते हुए किसानों के लिए उपयोगी तकनीक का विकास करते हुए पशुपालन, डेयरी के क्षेत्र में निर्णायक कार्य करने होगें।

B.K Kushwaha
Published on: 1 Nov 2023 4:37 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News

Jhansi News: रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अशोक कुमार सिंह ने कहा कि 28 राज्यों के लिए चारा योजना बनाकर संस्थान ने देश के लिए सराहनीय कार्य किया है। खाद्यान्‍न उत्‍पादन में देश आत्मनिर्भर है, विश्व में दुग्‍ध उत्‍पादन में हमारा प्रथम स्थान है। यह बात उन्होंने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-भारतीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान का 62वां स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर कही है। वह समारोह के मुख्य अतिथि है।

उन्होंने कहा कि आगामी समय की चुनौतियों को दृष्टिगत रखते हुए कम भूमि, कम पानी में अधिक उत्पादन करते हुए किसानों के लिए उपयोगी तकनीक का विकास करते हुए पशुपालन, डेयरी के क्षेत्र में निर्णायक कार्य करने होगें। सहायक महानिदेशक खाद्य एवं चारा फसलें, नई दिल्‍ली के विशिष्ट आतिथि डॉ शरद कुमार प्रधान ने कहा कि पशुओं के लिए गुणवत्‍ता युक्‍त चारा तकनीकी एवं किसानों की दुग्‍ध उत्‍पादन की वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका है। पर्यावरण को संरक्षित करते हुए मार्डन टूल्‍स, माल्या कूलर ब्रीडिंग एवं उन्नत अनुसंधान तकनीक की सहायता से बढ़ती दुग्‍ध, मीट की मांग की पूर्ति करने हेतु गुणवत्‍ता युक्‍त पोषक चारा उत्पादन की दिशा में कार्य करना होगा ।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे भारतीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान के निदेशक डा. अमरेश चंद्रा ने संस्थान के अनुसंधान कार्य को वर्णित करते हुए कहा कि संस्थान की गतिविधियों, संस्थान के विकास एवं अनुसंधान, उपलब्धियों एवं सफलता के संबंध में बताया । संस्थान के विभिन्न प्रकाशनों का विमोचन मुख्य अतिथि, अतिथियों द्वारा किया गया। संस्‍थान के उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले वैज्ञानिकों, तकनीकी, प्रशासनिक, सहयोगी श्रेणी के कार्मिकों को एवं मेधावी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।



\
Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story