TRENDING TAGS :
Jhansi News: चारा योजना बनाकर संस्थान ने देश के लिए सराहनीय कार्य किया हैः डॉ अशोक कुमार सिंह
Jhansi News: उन्होंने कहा कि आगामी समय की चुनौतियों को दृष्टिगत रखते हुए कम भूमि, कम पानी में अधिक उत्पादन करते हुए किसानों के लिए उपयोगी तकनीक का विकास करते हुए पशुपालन, डेयरी के क्षेत्र में निर्णायक कार्य करने होगें।
Jhansi News: रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अशोक कुमार सिंह ने कहा कि 28 राज्यों के लिए चारा योजना बनाकर संस्थान ने देश के लिए सराहनीय कार्य किया है। खाद्यान्न उत्पादन में देश आत्मनिर्भर है, विश्व में दुग्ध उत्पादन में हमारा प्रथम स्थान है। यह बात उन्होंने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-भारतीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान का 62वां स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर कही है। वह समारोह के मुख्य अतिथि है।
उन्होंने कहा कि आगामी समय की चुनौतियों को दृष्टिगत रखते हुए कम भूमि, कम पानी में अधिक उत्पादन करते हुए किसानों के लिए उपयोगी तकनीक का विकास करते हुए पशुपालन, डेयरी के क्षेत्र में निर्णायक कार्य करने होगें। सहायक महानिदेशक खाद्य एवं चारा फसलें, नई दिल्ली के विशिष्ट आतिथि डॉ शरद कुमार प्रधान ने कहा कि पशुओं के लिए गुणवत्ता युक्त चारा तकनीकी एवं किसानों की दुग्ध उत्पादन की वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका है। पर्यावरण को संरक्षित करते हुए मार्डन टूल्स, माल्या कूलर ब्रीडिंग एवं उन्नत अनुसंधान तकनीक की सहायता से बढ़ती दुग्ध, मीट की मांग की पूर्ति करने हेतु गुणवत्ता युक्त पोषक चारा उत्पादन की दिशा में कार्य करना होगा ।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे भारतीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान के निदेशक डा. अमरेश चंद्रा ने संस्थान के अनुसंधान कार्य को वर्णित करते हुए कहा कि संस्थान की गतिविधियों, संस्थान के विकास एवं अनुसंधान, उपलब्धियों एवं सफलता के संबंध में बताया । संस्थान के विभिन्न प्रकाशनों का विमोचन मुख्य अतिथि, अतिथियों द्वारा किया गया। संस्थान के उत्कृष्ट कार्य करने वाले वैज्ञानिकों, तकनीकी, प्रशासनिक, सहयोगी श्रेणी के कार्मिकों को एवं मेधावी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।