×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi News: रेलवे एसएसई की बीबी के बेकरी संचालक से है अवैध संबंध डीआरएम, एसपी रेलवे से की गई शिकायत, कार्रवाई की मांग

Jhansi News: रेलवे कर्मचारी ने डीआरएम व एसपी रेलवे से शिकायत करते हुए जांच की मांग की है। इस मामले को रेलवे अफसरों ने गंभीरता से लिया है। इस मामले के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया।

Gaurav kushwaha
Published on: 25 Nov 2024 6:03 PM IST
Jhansi News ( Pic- Social- Media)
X

Jhansi News ( Pic- Social- Media)

Jhansi News: झांसी रेल मंडल में तैनात एक एसएसई की बीबी के बेकरी संचालक से अवैध संबंधों का मामला प्रकाश में आया है। रेलवे कर्मचारी ने डीआरएम व एसपी रेलवे से शिकायत करते हुए जांच की मांग की है। इस मामले को रेलवे अफसरों ने गंभीरता से लिया है। इस मामले के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया। यह टीम गोपनीय स्तर से जांच कर रही है। इसको लेकर रेलवे स्टॉफ में काफी हड़कंप मचा हुआ है।

रेलवे कालोनी निवासी विकास कुमार ने मंडल रेल प्रबंधक और पुलिस अधीक्षक रेलवे को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि रेलवे में तैनात एक एसएसई की बीबी के महानगर में स्थित बेकरी संचालक से अवैध संबंध बने हुए हैं। एसएसई की बीबी ने बेकरी संचालक का घर पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। आए दिन बेकरी संचालक का अपनी पत्नी से झगता होता रहता है। इस कारण घर में भी कोहराम मचा हुआ है।

शिकायती पत्र में कहा है कि एसएसई की बीबी नवाबाद थाना क्षेत्र में बुटीक की दुकान खोले हुए हैं। इसी दुकान पर बेकरी संचालक का आना जाना बना रहता है। इसकी जानकारी बेकरी संचालक के परिजनों को हुई तो उन्होंने संचालक को फटकार लगाई थी, मगर संचालक पर कोई असर नहीं पड़ा है। वह शाम को जिम के बहाने घर से निकलकर एसएसई की बीबी के साथ कार में सवार होकर घूमता रहता है। इसकी जानकारी रेलवे अफसरों के संज्ञान में लाई गई है। इसके लिए रेलवे अफसरों ने एक गोपनीय टीम का गठन किया है। इस टीम से एसएसई का पता लगाने के निर्देश दिए हैं ताकि एसएसई के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। जिससे रेलवे की छवि धूमिल होने से बच सके। वहीं, जीआरपी का कहना है कि शिकायती पत्र तो आया है। इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद रेलवे अफसरों के पास रिपोर्ट भेजी जाएगी।

बीबी कहती है, मेरा पति है एसएसई

शिकायती पत्र में कहा है कि जब एसएसई अपनी पत्नी की दुकान पर रेलवे कर्मचारी को भेजते हैं तो बीबी कहती है, मेरा पति एसएसई है, इसलिए नौकरी यहीं पर करना पड़ेगी। नौकरी नहीं की तो छेड़छाड़ में फंसाकर जेल भेज देंगे। पत्र में कहा है कि एसएसई की बीबी आए दिन रेलकर्मचारियों को भी धमकियां देती रहती है।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story