×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi News: पत्नी से मिलने जा रहे युवक की मौत, परिजनों जताई जहरखुरानी की आशंका

Jhansi News: ट्रेन जो झांसी और ललितपुर के बीच में चल रही थी। तभी उसकी हालत बिगड़ गई और बेहोश हो गया।

B.K Kushwaha
Published on: 6 Nov 2023 10:08 PM IST
a man Death family members expressed fear of poisoning
X

a man Death family members expressed fear of poisoning

Jhansi News: पत्नी से मिलने जा रहे युवक की ट्रेन में अचानक हालत बिगड़ गई। उसे उपचार के लिए ललितपुर रेलवे स्टेशन पर उतारा गया। हालत गम्भीर होने पर उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। यहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों को आशंका है कि मृतक किसी जहरखुरानी का शिकार हुआ है। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

परिजनों ने मृतक का नाम सत्य प्रकाश अहिरवार निवासी खजनी गोरखपुर बताया। परिजनों के मुताबिक सत्य प्रकाश की मई महीने में शादी हुई थी। उसकी पत्नी के मायके वाले बैंगलोर में रहते थे। शादी के बाद अपने मायके वालों के पास चली गई थी। जिस कारण पत्नी से मिलने सत्य प्रकाश गोरखपुर से यशवंतपुर जाने वाली यशवंतपुर एक्सप्रेस से बेंगलुरु जा रहा था। ट्रेन जो झांसी और ललितपुर के बीच में चल रही थी। तभी उसकी हालत बिगड़ गई और बेहोश हो गया।

जानकारी होने ललितपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने उसे ट्रेन से उतारा और अस्पताल ले गई। जहां से हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां इसके उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजनों ने आशंका जताई है कि मृतक जहरखुरानी का शिकार हुआ है। जिस कारण उसकी मौत हो गई। वहीं जब जीआरपी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हकीकत स्पष्ट होगी।

रिटायर्ड रेलकर्मी के इकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत

सड़क हादसे में घायल रिटायर्ड रेलकर्मी के इकलौते बेटे की मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजीव नगर में रहने वाले रिटायर्ड रेलकर्मी रामसनेही का बेटा अवधेश (45) प्राइवेट नौकरी करता था। परिजनों के मुताबिक अवधेश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। विगत दिवस नहर के पास गया था। जहां वह सड़क हादसे में घायल हो गया। पहचान वालों ने उसे टैक्सी में बैठकर घर भेज दिया। जहां से उसे परिजन उपचार के लिए मेडिकल कालेज ले आए। मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वह सड़क हादसे का शिकार कैसे हो गया। यह स्पष्ट नहीं हो सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

मालगाड़ी की चपेट में आने से 17 वर्षीय किशोर की मौत

उत्तर मध्य रेलवे के झांसी-प्रयागराज रेलवे लाइन पर 17 वर्षीय मूगबधिर मालगाड़ी की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

मामला मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन का है। जहां 17 वर्षीय किशोर की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी होते ही पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लिया और उसकी शिनाख्त कराई। मृतक की शिनाख्त कौशल किशोर निवासी शिवगंज मऊरानीपुर के रूप में हुई है। मृतक मूक बधिर बताया जा रहा है। उसके पिता स्टेशन के बाहर टिकिया का ठेला लगाता था। यह हादसा उस समय जब वह पटरी के किनारे चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि मूकबधिर होने के कारण उसे ट्रेन के आने की जानकारी नहीं हो सकी। जिस कारण वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।



\
Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story