×

Jhansi News: युवक ने घर में घुसकर दंपती को तलवार से काटा, इलाके में मचा हड़कंप

Jhansi News: जनपद के टोड़ी फतेहपुर इलाके के कुटोरा गांव में मंगलवार सुबह घर में घुसकर युवक ने पति-पत्नी पर तलवार से ताबड़तोड़ वार कर दिया है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 10 Dec 2024 11:06 AM IST
Jhansi News
X

युवक ने घर में घुसकर दंपती को तलवार से काटा (न्यूजट्रैक)

Jhansi News: जिले के टोड़ी फतेहपुर क्षेत्र में मंगलवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई। यहां एक युवक ने घर में घुसकर दंपती की तलवार से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। दंपती की निमर्मता से की गयी हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इलाके में हुए दोहरे हत्याकांड की जांच में जुटी हुई है। पुलिस के साथ पहुंची फॉरेसिंक टीम में मौके से साक्ष्य एकत्रित किये हैं।

मिली जानकारी के अनुसार झांसी जनपद के टोड़ी फतेहपुर इलाके के कुटोरा गांव में मंगलवार सुबह घर में घुसकर युवक ने पति-पत्नी पर तलवार से ताबड़तोड़ वार कर दिया है। हमले में गंभीर रूप से घायल 40 वर्षीय पुष्पेंद्र पुत्र कैलाष की मौके पर ही मौत हो गयी है। वहीं पुष्पेंद्र की पत्नी 35 वर्षीय संगीता गंभीर रूप से घायल हो गयी। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंच पड़ोसियों ने खून से लथपथ संगीता को आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया।

जहां उपचार के दौरान संगीता ने भी दम तोड़ दिया। बेहद निर्दयता किये गये दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गयी है। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी देवेश कुमार उपाध्याय ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि इस दोहरे हत्याकांड के पीछे की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस युवक से सख्ती के साथ पूछताछ कर रही है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story