TRENDING TAGS :
Jhansi News: 10 फरवरी को झाँसी से अयोध्या धाम के लिए रवाना होगी आस्था एक्सप्रेस, जाएंगे 1433 श्रद्धालु
Jhansi News: अयोध्या जाने वाले रामभक्त-श्रद्धालुओं को विदा करने के लिये स्टेशन पर ही एक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा और ट्रेन को हरी झण्डी दिखाने के लिये 30 अक्टूबर 1990 को हुयी गोली काण्ड में शहीद जगत प्रकाश अग्रवाल के माता पिता एवं घायल कारसेवकों एवं जन प्रतिनिधि द्वारा हरी झण्डी दिखाई जायेगी।
Jhansi News (Pic:Newstrack)
Jhansi News: अयोध्या में प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात झाँसी में भाजपा द्वारा प्रभु श्रीराम लला के दर्शन हेतु श्रीराम जन्म भूमि दर्शन अभियान चलाया जा रहा है। भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष हेमन्त परिहार ने बताया कि झाँसी मण्डल से पहली गाड़ी 10 फरवरी को रात्रि 11ः55 बजे अयोध्या धाम के लिये प्रस्थान करेगी जिसमें 1344 श्रद्धालु जायेंगे चूकि श्रद्धालुओं की संख्या अधिक हो जाने के कारण 2 डिब्बे अतिरिक्त लगाये जाने के लिये कहा गया है। अयोध्या जाने वाले रामभक्त-श्रद्धालुओं को विदा करने के लिये स्टेशन पर ही एक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा और ट्रेन को हरी झण्डी दिखाने के लिये 30 अक्टूबर 1990 को हुयी गोली काण्ड में शहीद जगत प्रकाश अग्रवाल के माता पिता एवं घायल कारसेवकों एवं जन प्रतिनिधि द्वारा हरी झण्डी दिखाई जायेगी। ट्रेन को रवाना होने से पूर्व झाँसी में ही भगवान राम के सम्बन्धित चित्रों द्वारा सजाया जायेगा।
10 फरवरी को रात्रि 11 बजकर 55 मिनट पर गाड़ी रवाना होगी और श्रद्धालुओं को कोई व्यवधान उत्पन्न न हो इसलिय व्यवस्थाओं की दृष्टि से सभी कोचों में एक कोच प्रमुख एक भोजन प्रमुख एक जल प्रमुख एक चिकित्सा प्रमुख बनाया गया है एवं सभी श्रद्धालुओं की पहचान के लिये आई कार्ड फोटो सहित दिये जायेंगे। व्यवस्था में लगे रेल कर्मियों के मोबाइल नम्बर भी रहेंगे एवं सम्बन्धित सूचनायें भी रहेंगी।
12 फरवरी को रात्रि 9 बजकर 20 मिनट अयोध्या से झाँसी वापसी के लिये आस्था स्पेशल ट्रेन चलेगी जो 13 फरवरी को प्रातः काल 8 बजे झाँसी पहुँचेगी। इस अवसर पर जिला प्रभारी सन्त विलास शिवहरे आस्था स्पेशल ट्रेन प्रमुख पू० जिलाध्यक्ष प्रदीप सरावगी, संजीव तिवारी, दिगन्त चतुर्वेदी, निशांत शुक्ला, प्रियांशु डे, सौरभ मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
नमो ऐप अभियान को गंभीरता से लेंः संत विलास शिवहरे
भारतीय जनता पार्टी झांसी जिला कार्यालय पर नारी शक्ति वंदन अभियान की कार्यशाला संपन्न हुई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जिला प्रभारी एवं क्षेत्रीय महामंत्री संत विलास शिवहरे रहे तथा अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक गिरी ने की
मुख्य अतिथि ने कहा की नमो ऐप अभियान को गंभीरता से लें तथा सभी पदाधिकारी अपने अपने रेफरल कोड से ज्यादा ज्यादा जोड़ें तथा मन की बात पर भी बूथ अध्यक्षों के साथ वरिष्ठ पदाधिकारी को सहयोग करना हैं तथा गांव चलो अभियान के तहत सभी पदाधिकारियों को जो दिए गए गांव में प्रवास करना है यह अभियान 13 तक चलेगा। इसी दौरान अयोध्या के जाने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गए हैं। 24 तारीख को ट्रेन झांसी से अयोध्या के लिए रवाना होगी जिसमे 1000 रुपए शुल्क लगेगा जिसमे खाना, नाश्ता, रुकना है हर बूथ से कार्यकर्ताओं का रजिस्ट्रेशन करवाना है।
इस अवसर पर अरिदमन सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, छत्रपाल राजपूत, जिला उपाध्यक्ष उदय लुहारी, प्रदीप पटेल, प्रमोद चतुर्वेदी,सहजेंद्र सिंह बघेल,शिवेंद्र प्रताप सिंह शैली,देवेंद्र कंसाना, अमित चौरसिया, राजेंद्र कुशवाहा, रोहित परिहार, अवधेश अग्रवाल, हकीम सिंह ,ध्रुव सिंह परमार ,ममता बुंदेला आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आभार जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा प्रीति शर्मा ने किया।