TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi News: शताब्दी बस असंतुलित होकर खाई में गिरी, कई घायल

Accident On Jhansi Kanpur Highway: कानपुर से सूरत की ओर जा रही शताब्दी बस जैसे ही पूंछ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 27 पर ढेरी की पुलिया के पास पहुंची तभी शताब्दी बस असंतुलित होकर खाई में जा पलटी।

Gaurav kushwaha
Published on: 31 May 2024 2:59 PM IST
Accident On Jhansi Kanpur Highway
X

Accident On Jhansi Kanpur Highway

Accident On Jhansi Kanpur Highway: झांसी कानपुर हाईवे पर पूछ थाना क्षेत्र में शताब्दी बस असंतुलित होकर खाई में पलट गई, बस के पलटते ही बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से मोठ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार किया और हालत नाजुक होने पर झांसी अस्पताल रेफर कर दिया।

बता दें कि पूरा मामला पूंछ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 27 पर ढेरी की पुलिया के पास मौजूद एक ढाबे के पास का है। जहां कानपुर से सूरत की ओर जा रही शताब्दी बस जैसे ही पूंछ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 27 पर ढेरी की पुलिया के पास पहुंची तभी शताब्दी बस असंतुलित होकर खाई में जा पलटी। इस घटना के बाद शताब्दी बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शताब्दी बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।


इन लोगो को अस्पताल में कराया भर्ती

हादसे में मनीष, रवि, शिव सिंह, सोनू, सूरज, अशोक, अनिल, अनीता, फूलसिंह, हरिओम, लाल दीवान, परशुराम, अंकित गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका मोठ ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है, जबकि हरिओम, लाल दीवान, राघवेन्द्र, रवि, सोनू, फूलसिंह की हालत नाजुक होने पर झांसी अस्पताल रेफर कर दिया।भीषण सड़क हादसे में चालक केबिन में फसा, कड़ी मसक्कत के बाद निकाला गया कस्बा पूँछ में आज तड़के सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिडन्त हो गई। जिसमें ईंटा से भरे ट्रक का चालक बुरी तरह फस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा ट्रक में फसे चालक को निकालने का लगातार प्रयास किया गया।


आमने सामने हुई टक्कर

वहीं टक्कर के बाद दोनों ट्रकों की केबिन पूरी तरह से टूट कर चकनाचूर हो गई। आज सुबह बालू से भरा डम्फर जोकि कस्बा एरच से पूँछ की ओर आ रहा था। वहीं ईंटा से भरा ट्रक पूँछ से एरच की ओर जा रहा था तभी एरच रोड पर स्थित मुर्गी फार्म के समीप दोनों ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिडन्त हो गई।


जेसीबी एवं एलएनटी मशीन की ली सहायता

जिसमें ट्रक चालक राजेश यादव स्टेयरिंग में बुरी तरह से फस गया वहीं डम्फर चालक सुरक्षित रहा। सूचना पर पहुँचे कस्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक अनुज यादव, सर्वेश कुमार, राजेश नागर, भमर सिंह, कैलाश बाबू, सहित कॉन्सटेबल ब्रजेश फौजी, अजीत सिंह आदि द्वारा स्थानीय लोगों व जेसीबी एवं एलएनटी की सहायता से दोनों ट्रकों को अलग कर फसे हुए चालक को बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ भेजा गया।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story