×

Jhansi News: नेशनल हाईवे पर हादसा: कोचिंग जा रहे तीन छात्र खाई में गिरे, हालत नाजुक

Jhansi News: नेशनल हाईवे 27 पर एक दर्दनाक हादसे में तीन कोचिंग जा रहे छात्र बाइक से असंतुलित होकर खाई में जा गिरे। यह हादसा मोंठ कोतवाली क्षेत्र के वन विभाग के पास हुआ।

Gaurav kushwaha
Published on: 7 April 2025 3:47 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News 

Jhansi News: सोमवार को नेशनल हाईवे 27 पर एक दर्दनाक हादसे में तीन कोचिंग जा रहे छात्र बाइक से असंतुलित होकर खाई में जा गिरे। यह हादसा मोंठ कोतवाली क्षेत्र के वन विभाग के पास हुआ। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को तत्काल मोंठ ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भुजोंद गांव निवासी साहिल, सुमित और बिट्टू शनिवार सुबह मोंठ कस्बे में कोचिंग पढ़ने के लिए एक ही बाइक से निकले थे। जैसे ही वे हाईवे पर वन विभाग क्षेत्र के पास पहुंचे, बाइक असंतुलित हो गई और खाई में जा गिरी। हादसे में तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से उन्हें मोंठ ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए झाँसी जिला अस्पताल रेफर कर दिया।सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल तीनों छात्रों का झाँसी में इलाज जारी है और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story