×

Jhansi News: श्रद्धालुओं की सेवा, सुरक्षा, सुविधा हमारा दायित्व : एडीजी महाकुंभ 2025 के मद्देनजर की गई समीक्षा

Jhansi News: 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू हो रहे महाकुंभ की पूर्ण तैयारी कर ली गई है। इसी के तहत आज रेलवे पुलिस, रेलवे प्रशासन, राजस्व, आरटीओ, के साथ समीक्षा की गई।

Gaurav kushwaha
Published on: 4 Jan 2025 9:13 PM IST
Jhansi News ( Pic- Newstrack)
X

Jhansi News ( Pic- Newstrack)

Jhansi News; कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार ने कहा है कि प्रयागराज में महाकुंभ 2025 शुरू होने वाला है। 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू हो रहे महाकुंभ की पूर्ण तैयारी कर ली गई है। इसी के तहत आज रेलवे पुलिस, रेलवे प्रशासन, राजस्व, आरटीओ, के साथ समीक्षा की गई। इसमें सभी को निर्देशित किया गया कि कुंभ जाने वाले बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सेवा, सुरक्षा, सुविधा हमारा दायित्व है। यह बात उन्होंने मंडलायुक्त के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से कही है।उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं का सुविधा, सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा। जिस प्रकार चुनावों में एक दूसरे प्रांत, जिलों से सूचनाएं, आदान प्रदान, जनपद के सीमावर्ती इलाकों से समन्वय रखने जैसे दिशा निर्देश दिए गए।

स्पेशल ट्रेनों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात होगा स्कॉट

उन्होंने कहा कि स्पेशल ट्रेनों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए स्कॉट तैनात रहेगा। कोई भी व्यक्ति फुल स्क्रीनिंग के ट्रेन में सवार नहीं होगा, साथ ही लगातार चेकिंग अभियान रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड सहित आदि स्थानों में चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध पर रोकथाम के लिए गठित साइबर सेल अच्छा कार्य कर रही। साथ ही उन्हें निर्देश दिए गए है कि सोशल मीडिया पर चौबीस घंटे निगरानी रखे।

असामाजिक तत्वों पर रखी जाएगी नजर

उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्व जैसे लोग रेलवे ट्रैक पर पत्थर, लकड़ी का गट्ठा रखने वालों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही ऐसे प्वाइंट को चिन्हित कर वहां सुरक्षा व्यवस्था तैनात रखने के भी निर्देश दिए गए है।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बस स्टैंड व स्टेशन पर लगेंगे कैंप

मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे ने बताया कि महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन पर कैंप लगाए जाएंगे। जिससे श्रद्धालुओं को जानकारी मिल सके कि वह कुंभ जाने से पहले क्या क्या तैयारी करनी होगी।

स्पेशल ट्रेन शनिवार व रविवार को चलेंगे

उन्होंने बताया स्पेशल ट्रेन सप्ताह में पांच दिन ओर दो ट्रेन सप्ताह में शनिवार ओर रविवार को चलेंगी। इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक केशव प्रसाद चौधरी, एसएसपी सुधा सिंह, एसपी रेलवे विपुल कुमार श्रीवास्तव, आरपीएफ कमांडेट विवेकानंद नारायण आदि मौजूद रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story