×

Jhansi News: झांसी में अवैध खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, ट्रैक्टर पकड़ा, डंपर सीज

Jhansi News: झांसी जिले में अवैध खनन लंबे समय से एक गंभीर समस्या बनी हुई है। प्रशासन लगातार इस पर नजर बनाए हुए है और अवैध खनन को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रहा है।

Gaurav kushwaha
Published on: 17 March 2025 12:15 PM IST
Jhansi News: झांसी में अवैध खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, ट्रैक्टर पकड़ा, डंपर सीज
X

Jhansi News

Jhansi News: जिले के मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के पठगुआ में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। मऊरानीपुर के एसडीएम अजय कुमार के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार के साथ अवैध बालू डंपर और एक ट्रैक्टर को सीज किया गया। इस कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया, और वे मौके से फरार हो गए।

अवैध खनन पर सख्ती जारी

झांसी जिले में अवैध खनन लंबे समय से एक गंभीर समस्या बनी हुई है। प्रशासन लगातार इस पर नजर बनाए हुए है और अवैध खनन को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को मऊरानीपुर तहसील प्रशासन ने पठगुआ क्षेत्र में छापा मारा, जहां बड़े पैमाने पर अवैध रूप से बालू खनन और परिवहन किया जा रहा था।

खनन माफियाओं पर शिकंजा

कार्रवाई के दौरान प्रशासन को मौके पर भारी मात्रा में अवैध रूप से खनन की गई बालू और एक ट्रैक्टर मिला, जिसे तुरंत सीज कर लिया गया। हालांकि, प्रशासन के पहुंचते ही खनन माफिया मौके से भाग खड़े हुए। अधिकारियों ने साफ किया है कि अवैध खनन में संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

प्रशासन की सख्त चेतावनी

एसडीएम अजय कुमार ने कहा कि क्षेत्र अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। कार्यवाहियों से हमेशा चर्चा में रहने वाले एसडीएम अजय कुमार ने एक बार फिर अखनन माफियाओं की कमर तोड़ने का काम किया है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story