TRENDING TAGS :
Jhansi News: विदेशी शराब में मिलावट करते दो गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में नकली शराब और उपकरण बरामद
Jhansi News: जांच में पाया गया कि आरोपी बोतलों को खोलकर उनमें सिरिंज के माध्यम से पानी मिलाते थे। इसके बाद नकली ढक्कन लगाकर उन्हें ग्राहकों को बेचते थे।
Jhansi News: चिरगांव पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्यवाही । चिरगांव कस्बे में स्थित विदेशी मदिरा दुकान पर नकली शराब बनाने और बेचने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आबकारी निरीक्षक अशोक राम और थाना चिरगांव के उप निरीक्षक मुनींद्र मिश्र ने मुखबिर की सूचना पर दुकान पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान दुकान में मौजूद शराब विक्रेता नरेश शिवहरे और प्रेमनारायण को नकली शराब बनाकर बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
दुकान की जांच के दौरान विभिन्न ब्रांडों की कुल 52 नग अवैध विदेशी मदिरा, 06 खाली बोतलें, 49 नकली ढक्कन, प्रयुक्त ढक्कन, एक निडिलयुक्त सिरिंज, दो चाकू, 16,100 रुपये नकद और 2,000 रुपये के सिक्के बरामद किए गए। इसके अलावा, एक बोतल में तैयार अपमिश्रित शराब भी बरामद की गई। जांच में पाया गया कि आरोपी बोतलों को खोलकर उनमें सिरिंज के माध्यम से पानी मिलाते थे। इसके बाद नकली ढक्कन लगाकर उन्हें ग्राहकों को बेचते थे। यह पूरी प्रक्रिया दुकान के अनुज्ञापी मनमोहन के निर्देशन और साजिश के तहत की जा रही थी।
आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीकृत
दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना चिरगांव में आबकारी अधिनियम की धारा 60 और बीएनएस की धाराओं 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), और 61(2) के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। इसके अलावा, अनुज्ञापी मनमोहन के खिलाफ भी साजिश रचने का आरोप लगाया गया है।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले में शामिल अन्य संभावित लोगों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि यह कार्यवाही नकली शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए की गई एक महत्वपूर्ण कदम है।